पृथ्वी शॉ और हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आमने सामने, दोनों ही एक-दूसरे पर पड़े भारी - Find Any Thing

RECENT

Thursday, October 18, 2018

पृथ्वी शॉ और हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आमने सामने, दोनों ही एक-दूसरे पर पड़े भारी

विजय हजारे ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मैच में मुंबई और हैदराबाद की टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली लेकिन इस दौरान पृथ्वी शॉ ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसने सबको जमकर एंटरटेन किया. 

पारी के आठवें ओवर की है पृथ्वी शॉ हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का सामना कर रहे थे. दोनों ही युवा खिलाड़ी अपने फन में माहिर हैं.पृथ्वी ने सिराज की एक गेंद पर अपर कट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद और बल्ले के बीच कोई कनेक्शन नहीं हुआ. इसके बाद अगली गेंद पर पृथ्वी के हाथ से बल्ला छूट गया और वह अपने कंधे को पकड़ते नजर आए. तीसरी गेंद वह फिर से नहीं खेल पाए.लेकिन अभी तो पिक्चर बाकी थी.
इतना बीट होने के दौरान पृथ्वी मुस्कुरा रहे थे. लेकिन सिराज बिल्कुल भी खुश नहीं हुए. उसका कारण यह भी था कि उनकी गेंद पर पृथ्वी के पहले ही दो कैच छूट चुके थे और यह मुस्कान उन्हें कतई नहीं भायी. मुंबई टीम ने अभी 50 रन ही बनाए थे जिसमें से पृथ्वी ने अकेले 37 रन बनाए. ऐसे में सिराज अपनी पूरी ताकत के साथ पृथ्वी को निशाना बना रहे थे लेकिन पृथ्वी के इरादे ही कुछ और थे.
सिराज ने चौथी गेंद शॉर्ट फेंकी और शॉ ने अपर कट खेला. इस बार गेंद बल्ले के बीचों-बीच आई और उड़ते हुए बाउंड्री लाइन के बाहर चली गई. सिराज इसके बावजूद अपनी लाइन पर ही बने रहे और फिर से शॉर्ट गेंद फेंकी, पृथ्वी इसी तरह की गेंद के इंतज़ार में थे और इस बार उन्होंने गेंद को फाइन लेग की दिशा में उछाल दिया, एक और छक्के के लिए.
पृथ्वी के इस अंदाज से सिराज पूरी तरह से परेशान नजर आए . पृथ्वी ने चौका जमा दिया और इस तरह से मैदानी तूफान खत्म हो गया लेकिन इस बार जंग में पृथ्वी ने जीत ली .

No comments:

Post a Comment

Pages