अमिताभ बच्चन के रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 10 में 22 अक्तूबर को भुज से आईं बिनल सुथार हॉट सीट तक पहुंची थीं। बिनल चाइल्ड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट में स्ट्रेस्टिकल असिस्टेंट हैं। बिनल ने अमिताभ बच्चन से कई मजेदार बातें की।
बिनल के बाल काफी लंबे हैं । इसी को लेकर उन्होंने अमिताभ बच्चन से बताया कि अक्सर लोग उन्हें देखकर डर जाते थे । एक ने उनके बालों पर कमेंट कर दिया था तब बिमल ने जाकर उसे डांट लगा दी थी । इस दौरान अमिताभ ने भी एक सीक्रेट शेयर किया ।
बिग बी ने बताया कि वो अपनी पत्नी जया बच्चन की खूबसूरती पर फिदा थे । उन्हें जया के लंबे बाल बेहद पसंद हैं । साथ ही उन्होंने बिनल के लंबे बालों की भी तारीफ की । बिनल ने केबीसी में बेहतरीन तरीके से खेला और 6 लाख 40 हजार रुपए जीते ।

No comments:
Post a Comment