श्रीलंका सरकार राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने भारत की गुप्तचर एजेंसी ‘रॉ’ पर अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है और भारत को एक अहम बंदरगाह परियोजना देने का विरोध किया है।
श्रीलंका में पूर्वी टर्मिनल परियोजना सहित भारत समर्थित परियोजनाओं में तेजी लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वार्ता के लिए श्रीलंकाई प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे की नयी दिल्ली की यात्रा से पहले मीडिया में ये खबरें आईं।
दोनों देशों के नेताओं में गलतफहमी पैदा करने की कोशिश की गई है। इनका इरादा द्विपक्षीय संबंधों में फुट डालना है। सिरिसेना ने पीएम मोदी को भरोसा दिलाया कि इसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की गई है और सार्वजनिक तौर पर रिपोर्ट को खारिज किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत और श्री लंका के संबंध मजबूत हैं और आगे भी रहेंगे .प्रधानमंत्री मोदी ने भी राष्ट्रपति सिरिसेना के इस कदम की सराहना की।कैबिनेट की बैठक के बाद एक मंत्रालय सूत्र के हवाले से इकनॉमीनेक्स्ट डॉट कॉम ने यह खबर दी थी कि सिरीसेना ने गठबंधन में शामिल साझेदार दल, यूनाइटेड नैशनल पार्टी (यूएनपी) पर अपनी और रक्षा मंत्रालय के पूर्व सचिव गोटाभाया राजपक्षे की हत्या की कथित साजिश को गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लगाया है। अपना नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर एक मंत्री ने दावा किया कि राष्ट्रपति ने कहा है कि भारत की विदेशी गुप्तचर एजेंसी ‘रिसर्च ऐंड ऐनलिसिस विंग’ (रॉ) इस साजिश के पीछे है।सेनारत्ने ने कैबिनेट सचिव एस एबेसिंघे का एक बयान पढ़ा, जिसमें कहा गया कि राष्ट्रपति ने अपनी हत्या की साजिश रचे जाने के बारे में रॉ के खिलाफ कुछ नहीं कहा है। उन्होंने कहा कि 16 अक्टूबर 2018 को राष्ट्रपति सचिवालय में कैबिनेट बैठक के दौरान चर्चा किए गए विषयों पर प्रकाशित एवं प्रसारित खबरों पर कैबिनेट मंत्रियों के प्रमुख के तौर पर राष्ट्रपति ने ध्यान दिया। इस बात पर जोर दिया गया कि वे खबरें पूरी तरह से गलत हैं।
दोनों देशों के नेताओं में गलतफहमी पैदा करने की कोशिश की गई है। इनका इरादा द्विपक्षीय संबंधों में फुट डालना है। सिरिसेना ने पीएम मोदी को भरोसा दिलाया कि इसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की गई है और सार्वजनिक तौर पर रिपोर्ट को खारिज किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत और श्री लंका के संबंध मजबूत हैं और आगे भी रहेंगे .प्रधानमंत्री मोदी ने भी राष्ट्रपति सिरिसेना के इस कदम की सराहना की।कैबिनेट की बैठक के बाद एक मंत्रालय सूत्र के हवाले से इकनॉमीनेक्स्ट डॉट कॉम ने यह खबर दी थी कि सिरीसेना ने गठबंधन में शामिल साझेदार दल, यूनाइटेड नैशनल पार्टी (यूएनपी) पर अपनी और रक्षा मंत्रालय के पूर्व सचिव गोटाभाया राजपक्षे की हत्या की कथित साजिश को गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लगाया है। अपना नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर एक मंत्री ने दावा किया कि राष्ट्रपति ने कहा है कि भारत की विदेशी गुप्तचर एजेंसी ‘रिसर्च ऐंड ऐनलिसिस विंग’ (रॉ) इस साजिश के पीछे है।सेनारत्ने ने कैबिनेट सचिव एस एबेसिंघे का एक बयान पढ़ा, जिसमें कहा गया कि राष्ट्रपति ने अपनी हत्या की साजिश रचे जाने के बारे में रॉ के खिलाफ कुछ नहीं कहा है। उन्होंने कहा कि 16 अक्टूबर 2018 को राष्ट्रपति सचिवालय में कैबिनेट बैठक के दौरान चर्चा किए गए विषयों पर प्रकाशित एवं प्रसारित खबरों पर कैबिनेट मंत्रियों के प्रमुख के तौर पर राष्ट्रपति ने ध्यान दिया। इस बात पर जोर दिया गया कि वे खबरें पूरी तरह से गलत हैं।

No comments:
Post a Comment