उत्तराखंड के विकास पुरुष नारायण दत्त तिवारी का दिल्ली के मैक्स अस्पताल में निधन - Find Any Thing

RECENT

Thursday, October 18, 2018

उत्तराखंड के विकास पुरुष नारायण दत्त तिवारी का दिल्ली के मैक्स अस्पताल में निधन

नारायण दत्त तिवारी देश के पहले ऐसे राजनीतिज्ञ थे, जिन्हें दो-दो राज्य का मुख्यमंत्री होने का गौरव प्राप्त हुआ। वह नेहरू-गांधी के दौर के उन चंद दुर्लभ नेताओं में थे, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपना योगदान दिया।

केंद्र में वित्त, विदेश, उद्योग, श्रम सरीखे अहम मंत्रालयों की कमान संभाल चुके एनडी तिवारी को जब उत्तराखंड में छोटे राज्य की कमान सौंपी गई तो उत्तराखंड की आंदोलनकारी शक्तियां असहज और स्तब्ध थी।
एनडी तिवारी को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया, उस वक्त एनडी तिवारी उत्तराखंड में अवस्थापना विकास और उद्योग की आधारशिला रखने में कामयाब हुए थे।
मुख्यमंत्री बनने के बाद एनडी ने अपने केंद्रीय रिश्तों के दम पर निवेशकों को उत्तराखंड आने को विवश किया। नये राज्य की उन्नति उनके विजन से ही उनके उत्तराधिकारी आगे की राह तैयार करते आए हैं।






No comments:

Post a Comment

Pages