अमेरिकी सरकार कर रही है एच-1बी वीजा में बदलाब, IT भारतीय कंपनी पर होगा असर - Find Any Thing

RECENT

Thursday, October 18, 2018

अमेरिकी सरकार कर रही है एच-1बी वीजा में बदलाब, IT भारतीय कंपनी पर होगा असर

अमेरिकी सरकार एच-1बी वीजा नीति में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है . जिसके जरिये एच-1बी वीजा के तहत आने वाले रोजगार और विशेष व्यवसायों या पेशों की परिभाषा को बदला जाएगा.

अमेरिका के इस कदम से भारत की आईटी कंपनियों पर बड़े पैमाने पर असर पड़ेगा. भारतीय मूल के अमेरिकियों के स्वामित्व वाली छोटी और मध्यम आकार की कंपनियां भी इससे प्रभावित होंगी.
भारतीय आईटी प्रोफेशनल के बीच एच-1बी काफी ज्यादा लोकप्र‍िय है. यह एक गैर-प्रवासी वीजा है. यह वीजा अमेरिकी कंपनियों को कुछ व‍िश‍िष्ट क्षेत्रों में विदेशी कर्मचारियों की भर्ती की अनुमति देता है. यहां की प्रौद्योगिकी कंपनियां चीन और भारत जैसे देशों से प्रोफेशनल की भर्ती इसी वीजा की मदद करती हैं.
अमेरिका के गृह सुरक्षा विभाग (डीएचएस) ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. विभाग ने कहा कि अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) इस संबंध में जनवरी 2019 तक नया प्रस्ताव लाने की योजना बना रही है.
डीएचएस ने इसके साथ ही कहा कि वह यह संशोधन अमेरिकी नागरिकों के हितों और वेतन-भत्तों को ध्यान में रखकर करेगी. इस खातिर 'रोजगार और नियोक्ता-कर्मचारी संबंध की परिभाषा' को भी संशोध‍ित किया जाएगा.
विभाग ने दोहराया कि वह एच-1बी वीजा धारकों के जीवन साथी को जारी होने वाले एच-4 वीजा में भी बदलाव करने की तैयारी कर रहा है. इसमें कुछ नियमों को हटाने का प्रस्ताव भी लाया जा रहा है.

No comments:

Post a Comment

Pages