बिग बॉस 12 में घोड़ा गाड़ी लग्जरी टास्क के दौरान कुछ ऐसी घटना हो गई कि पूरा घर श्रीसंत के ऊपर भड़क उठा. प्वाइंट टेबल पर दीपक ठाकुर के नाम पर श्रीसंत ने थूक कर नाम मिटाने की कोशिश की, जिसकी वजह से हर कोई उनकी इस हरकत से भड़क उठा.
सुरभी राणा ने जहां उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई तो दीपक ठाकुर रोने लगे. वहीं श्रीसंत अपने इस गंदी हरकत से कोई भी शर्मिंदगी महसूस नहीं की. इस टास्क के बाद कैप्टनसी टास्क की बारी आने वाली है. इस टास्क में बिग बॉस ने कुछ अलग तरह का खेल खेला. बिग बॉस ने कप्तानी के दो दावेदार दीपक ठाकुर और करणवीर बोहरा के सामने नया चैलेंज रखा. दोनों के बीच आज के एपिसोड में दिमागी खेल खेला जाएगा.
बिग बॉस में लिविंग एरिया रखे टीवी स्क्रीन के सामने समय-समय पर कुछ सवाल आते रहेंगे, जिसमें उन्हें सही अनुमान लगाना होगा कि वह प्रश्न किससे जुड़ा है. जो भी कप्तानी का दावेदार ज्यादा सही जवाब बताने में सफल होता है, उसे अगले हफ्ते के लिए कप्तानी सौंप दी जाएगी. फिलहाल बिग बॉस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक प्रोमो रिलीलज किया गया, जिसमें सबसे पहले यह सवाल आया कि 'कॉलेज में, एक वक्त पर मेरे दो लोगों के साथ गहरे संबंध थे.' इस पर करणवीर बोहरा काफी कन्फ्यूज दिखाई दिये, वहीं, जब एक और सवाल आया कि 'मैंने अनजाने में अपने कलीग की गर्लफ्रेंड को डेट किया, जिसके कारण हम दोनों कलीग के बीच लड़ाई हो गई थी
सुरभी राणा ने जहां उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई तो दीपक ठाकुर रोने लगे. वहीं श्रीसंत अपने इस गंदी हरकत से कोई भी शर्मिंदगी महसूस नहीं की. इस टास्क के बाद कैप्टनसी टास्क की बारी आने वाली है. इस टास्क में बिग बॉस ने कुछ अलग तरह का खेल खेला. बिग बॉस ने कप्तानी के दो दावेदार दीपक ठाकुर और करणवीर बोहरा के सामने नया चैलेंज रखा. दोनों के बीच आज के एपिसोड में दिमागी खेल खेला जाएगा.
बिग बॉस में लिविंग एरिया रखे टीवी स्क्रीन के सामने समय-समय पर कुछ सवाल आते रहेंगे, जिसमें उन्हें सही अनुमान लगाना होगा कि वह प्रश्न किससे जुड़ा है. जो भी कप्तानी का दावेदार ज्यादा सही जवाब बताने में सफल होता है, उसे अगले हफ्ते के लिए कप्तानी सौंप दी जाएगी. फिलहाल बिग बॉस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक प्रोमो रिलीलज किया गया, जिसमें सबसे पहले यह सवाल आया कि 'कॉलेज में, एक वक्त पर मेरे दो लोगों के साथ गहरे संबंध थे.' इस पर करणवीर बोहरा काफी कन्फ्यूज दिखाई दिये, वहीं, जब एक और सवाल आया कि 'मैंने अनजाने में अपने कलीग की गर्लफ्रेंड को डेट किया, जिसके कारण हम दोनों कलीग के बीच लड़ाई हो गई थी

No comments:
Post a Comment