जल्द ही बदल सकता है व्हाट्सप्प में चैटिंग करने का तरीका,जाने क्या है नया फीचर - Find Any Thing

RECENT

Friday, October 26, 2018

जल्द ही बदल सकता है व्हाट्सप्प में चैटिंग करने का तरीका,जाने क्या है नया फीचर

व्हाट्सप्प में चैटिंग करने का तरीका दल सकता है कंपनी ने स्टीकर फीचर को सभी के लिए रोल आउट कर दिया है. अब आप अपने वॉट्सऐप चैटिंग के दौरान स्टीकर का इस्तेमाल कर सकते हैं.



वॉट्सऐप का यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म के लिए अवेलेबल है. इस फीचर के लिए एंड्रॉयड यूजर्स को वॉट्सऐप के 2.18.329 वर्जन पर अपग्रेड करना होगा. जबकि आईओएस यूजर्स को 2.18.100 पर अपग्रेड करना होगा.चैट में स्टीकर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले चैट बार में दिखाई दे रहे इमोजी बटन पर क्लिकर करना होगा. इसके बाद आपको स्टीकर आइकन दिखाई देगा. इसके साथ हिस्ट्री टैब शो होगा जहां वे सभी स्टीकर्स दिखाई देंगे जिसका इस्तेमाल आप पहले कर चुके है. इसके अलावा फेवरेट टैब का ऑप्शन दिया गया है जिसमें आप अपने पसंदीदा स्टीकर्स को रख सकते हैं. फेवरेट टैब में रखने के लिए आपको स्टीकर का चयन करने के बाद स्टार आइकन पर क्लिक करना होगा.

No comments:

Post a Comment

Pages