पीएम ने पूरी दुनिया में भारत को गौरवान्वित किया-वसुंधरा राजे ने कहा - Find Any Thing

RECENT

Saturday, October 06, 2018

पीएम ने पूरी दुनिया में भारत को गौरवान्वित किया-वसुंधरा राजे ने कहा

राजस्थान में चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. तमाम राजनीतिक दल चुनाव से पहले प्रचार-प्रसार में जोर-शोर से जुट गए हैं.
                                                         

सत्तारूढ़ भाजपा मतदाताओं को अपनी तरफ लुभाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है. इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान पहुंचे हैं. वह अजमेर के कायड में विजय संकल्प सभा को संबोधित करने जा रहे है.हम कई साल से यमुना के पानी की राह देख रहे थे लेकिन आपके प्रयासों से हमने जिस एमओयू पर साइन किया उससे सीकर चूरू और झुंझुनू को फ्लोराइड मुक्त पानी मिल सकेगा.वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रधानमंत्री जी आपने जो पेट्रोल और डीजल के दाम कम किए उससे प्रदेश के किसानों को बहुत बड़ी राहत मिली है. आज राज्य के अंदर पेट्रोल और डीजल लगभग साढ़े 5 रुपये सस्ता हो चुका है.50 साल कांग्रेस को मिले, जो विकास 5 साल के अंदर हमने आज देखा है वह पहले हमें कभी देखने को नहीं मिला
मध्य प्रदेश में हमने पीने के पानी का इंतजाम किया. अजमेर के लोग परेशान हैं. मैं बताना चाहती हूं कि पानी लाने का काम शुरू कर दिया है. इसका लाभ अजमेर को मिलेगा.वसुंधरा राजे ने कहा कि पीएम ने महिलाओं की पीड़ा को समझा. उज्जवला योजना लागू की. राजस्थान में 40 लाख महिलाओं को इसका लाभ मिला.ग्रामीणों के लिए मुफ्त बिजली की योजना शुरू किया गया है. इसका फायदा मिलेगा. वसुंधरा राजे ने कहा कि इस योजना से किसानों की आय दोगुनी करने में मदद मिलेगी.हमनें किसानों का ऋण माफ किया. 30 लाख लोगों को इसका फायदा मिला. राज्य में फसल बीमा का कार्यक्रम सफल रहा है. बिजली की हालत खराब थी, उसे सुधारा. 40 हजार करोड़ रुपये लगाकर उन सबको ठीक किया. जहां बिजली नहीं थी वहां अब 20-22 घंटे बिजली मिलती है.वसुंधरा राजे ने कहा कि भारत महाशक्ति के रूप में उभरकर सामने आया है. 5 साल पहले भाजपा को जिम्मेदारी दी थी. हमने सेवा की. जनता की बातों को सुना. क्रियान्वित किया. कोशिश की कि किसान समृद्धशाली बनें.वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा कि पीएम को यूएन ने पर्यावरण के क्षेत्र में सर्वोच्च पुरस्कार दिया. अमेरिका जैसा देश भारत को मान रहा है. स्वाभिमान पूर्वक बुलाता है.चुनाव आयोग आज चार राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा भी करेगा. इसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम शामिल हैं. सूत्रों का कहना है कि तेलंगाना में भी चुनाव की तिथियां घोषित की जा सकती हैं. चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद राज्यों में आचार संहिता लागू हो जाएगी.

No comments:

Post a Comment

Pages