फेसबुक पर पोस्ट करने के लिए फटा झंडा नौकरी गंवाने वाले भारतीय को मिली कड़ी चेतावनी - Find Any Thing

RECENT

Friday, October 26, 2018

फेसबुक पर पोस्ट करने के लिए फटा झंडा नौकरी गंवाने वाले भारतीय को मिली कड़ी चेतावनी

फेसबुक पर एक टीशर्ट पर बने सिंगापुर के झंडे को फाड़कर उसके अंदर से भारतीय तिरंगा निकलता हुआ दिखाकर नौकरी गंवाने वाले भारतीय मूल के एक व्यक्ति की परेशानी खत्म नहीं हो रही है
एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि इस भारतीय नागरिक के कारनामे को बेहद गंभीर मानते हुए सिंगापुर पुलिस ने उसे कड़ी चेतावनी दी है

44 वर्षीय अविजित दास पटनायक ने ये फोटो 14 अगस्त को सिंगापुर में रहने वाले भारतीयों के एक फेसबुक पेज पर पोस्ट किया था
इस पोस्ट के चलते उसे डीबीएस बैंक ने अपनी नौकरी से हटा दिया था। दो बच्चों व पत्नी के साथ सिंगापुर में रह रहा पटनायक इसके बाद से ही बेरोजगार चल रहा है
बुधवार को चैनल न्यूज एशिया ने पुलिस के हवाले से बताया कि करीब 9 साल पहले सिंगापुर की स्थायी नागरिकता हासिल कर चुके अविजित के मामले की जांच सिंगापुर आर्म्स एंड फ्लैग एंड नेशनल एंथम रूल्स के तहत की गई थी
जिसमें देश के झंडे का अपमान करने के लिए कड़ी सजा का प्रावधान है। चैनल ने बताया कि करीब दो महीने तक जांच करने के बाद पुलिस ने 3 अक्तूबर को उसे कड़ी चेतावनी जारी की थी। हालांकि मामले की जांच अभी जारी है और इसमें अविजित को सजा भी मिल सकती है

No comments:

Post a Comment

Pages