लोकसभा चुनाव में भीम आर्मी कर रही है मायावती को सपोर्ट - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, November 27, 2018

लोकसभा चुनाव में भीम आर्मी कर रही है मायावती को सपोर्ट

राम की नगरी अयोध्या में भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर ने लोकसभा चुनाव में लोगों से बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की अपील की है

भीम आर्मी भी अब खुलकर मायावती को सपोर्ट करेगी.अयोध्या पहुंचे भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर ने कहा कि उद्धव ठाकरे के कार्यक्रम और धर्मसभा को लेकर मुझे जो खबर मिल रही थी कि कुछ लोग अयोध्या का माहौल खराब कर सकते हैं और इस डर इस्लाम धर्म के लोगों का पलायन हो रहा है. ऐसी सूचना मिलने के बाद वास्तविकता जानने के लिए मैंने अयोध्या आने का निर्णय लिया. सिटी मजिस्ट्रेट से मिलकर इस विषय में बात की, लेकिन ऐसी कोई बात सामने नहीं आई. भारत लोकतांत्रिक देश है और यहां संविधान ने सबकी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी है.
लोकसभा चुनाव लड़ने के बारे में पूछे गए सवाल पर भीम आर्मी के चीफ ने कहा कि हमारा संगठन लोकसभा चुनाव में कोई भूमिका अदा नहीं करेगा. हमारा काम है बहुजन समाज को जागृत करना. उनके अधिकारों के प्रति उनको एकजुट करना. चंद्रशेखबर ने कहा, 'मैं लोगों से अपील करूंगा कि वह मायावती के नेतृत्व में चुनाव लड़कर सांप्रदायिक पार्टी को हानि पहुंचाने का काम करें.'
भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए भीम आर्मी के चीफ ने कहा, “भाजपा जैसी सांप्रदायिक ताकतों को हराने के लिए मेरा प्रयास रहेगा कि एक मजबूत गठबंधन हो. बीजेपी के नेता कहते हैं कि वह संविधान को बदलने आए हैं.
जो संविधान में विश्वास रखते हैं वो सब एकजुट हो रहे हैं. भाजपा पर आरोप लगाते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि नाकामयाबी छिपाने के लिए नाटक हो रहा है और अब भाग कर भगवान राम की शरण में आए हैं.

No comments:

Post a Comment

Pages