ब्रिटिश हाईकोर्ट ने विजय माल्या ले लिए तिहाड़ जेल को बताया एकदम फिट - Find Any Thing

RECENT

Saturday, November 17, 2018

ब्रिटिश हाईकोर्ट ने विजय माल्या ले लिए तिहाड़ जेल को बताया एकदम फिट

ब्रिटिश हाईकोर्ट ने भारतीय सट्टेबाज संजीव चावला को करारा झटका दिया। चावला 18 साल से चल रहे क्रिकेट मैच फिक्सिंग के मामले में पिछले साल भारत प्रत्यर्पण से बच गए थे। 

50 वर्षीय चावला ने निचली अदालत के सामने दिल्ली की तिहाड़ जेल में बदतर हालात की दलील रखी थी, लेकिन हाईकोर्ट ने चावला की इस दलील को खारिज करते हुए वेस्टमिंस्टर कोर्ट के जज को दोबारा प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया है।
9000 करोड़ रुपये के कर्ज घोटाले में भगोड़ा घोषित शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण मामले के लिए भी बेहद अहम माना जा रहा है, जो चावला की ही तरह मुंबई की आर्थर रोड जेल में मानवीय हालात नहीं होने की दलील ब्रिटिश कोर्ट में दे रहे हैं। लेकिन ब्रिटिश हाईकोर्ट ने शुक्रवार को भारत सरकार की तरफ से जून में दिए गए उस तीसरे लिखित आश्वासन पर संतुष्टि जताई, जिसमें दिल्ली की तिहाड़ जेल के सुरक्षा प्रबंधों के मजबूत होने और चावला को पर्याप्त निजी व स्वच्छ स्थान उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई थी।चावला के मामले में अदालत में भारतीय पक्ष ब्रिटिश सरकार की क्राउन प्रॉसीक्यूशन सर्विस के उन्हीं बैरिस्टर मार्क समर्स ने पेश किया है, जो माल्या के मामले में भारतीय पक्ष रखने के लिए तैनात किए गए हैं। माल्या के मामले में कोर्ट के सामने पहले ही आर्थर रोड जेल की उस बैरक नंबर 12 का वीडियो पेश किया जा चुका है.

No comments:

Post a Comment

Pages