होमगार्ड की बेटी की किस्मत बदली रातों-रात, बनी 1.5 करोड़ की मालकिन - Find Any Thing

RECENT

Friday, November 16, 2018

होमगार्ड की बेटी की किस्मत बदली रातों-रात, बनी 1.5 करोड़ की मालकिन

होमगार्ड की बेटी की किस्मत रातों-रात बदल गई। उस पर छप्पर फाड़कर धनवर्षा हुई। इस दिवाली उसे सबसे बड़ा उपहार मिला। 

गरीब परिवार की ये बेटी एक पल में ही करोड़पति बन गई। दरअसल, इस दिवाली पंजाब सरकार का बंपर ड्रा निकला और उसी से यह बेटी करोड़पति बन गई। पंजाब के बठिंडा के गांव गुलाबगढ़ के रहने वाले होमगार्ड परमजीत सिंह की बेटी लखविंदर कौर इस बार बंपर ड्रा में विजेता रहीं। यह खबर सुनते ही पूरा परिवार खुशियों से झूम उठा ।होमगार्ड परमजीत का परिवार उसकी मामूली वेतन पर गुजर बसर करता है। बेटी लखविंदर कौर गांव के स्कूल में 12 वीं कक्षा में पढ़ रही है। लखविंदर कौर अपनी मां के साथ बठिंडा गई थी और वहां पर उन्होंने दिवाली बंपर टिकट खरीदी थी। लेकिन तब उन्हें नहीं पता था कि ये टिकट उनकी किस्मत बदल देगी। लाटरी विक्रेता ने उन्हें फोन कर डेढ़ करोड़ रुपये इनाम निकलने की सूचना दी। एक पल के लिए तो उन्हें इस पर यकीन ही नहीं हुआ, लेकिन बाद में जब टिकट का नंबर मिलाया तो खुशी से झूम उठी।लंखविंदर कौर इन पैसों से सबसे पहले अपने ही गांव में एक रहने लायक मकान खरीदना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि उनका घर छोटा है और पूरे परिवार के रहने के लिए काफी नहीं है। उस मकान की छत भी जर्जर है। इनाम जीतने पर लखविंदर कौर ने भगवान का शुक्रिया अदा किया। लखविंदर के परिवार में माता-पिता के अलावा उनकी बड़ी बहन है, जो बीकॉम की पढ़ाई कर रही हैं और दो छोटे भाई राम सिंह और अर्शदीप सिंह हैं।

No comments:

Post a Comment

Pages