तमिलनाडु सरकार ने दिवाली पर पटाखे जलाने का समय तय किया, सिर्फ एक घंटे ही पटाखे जलाने का आदेश - Find Any Thing

RECENT

Friday, November 02, 2018

तमिलनाडु सरकार ने दिवाली पर पटाखे जलाने का समय तय किया, सिर्फ एक घंटे ही पटाखे जलाने का आदेश

तमिलनाडु सरकार ने दिवाली पर पटाखे जलाने का समय तय किया. सरकार के आदेश के मुताबिक दिवाली के मौके पर सुबह छह बजे से सात बजे तक, शाम सात बजे से आठ बजे तक ही पटाखे जलाने की अनुमति होगी. 


राज्‍य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, प्रदूषण पर नजर रखेगी और सात दिनों तक वायु गुणवत्‍ता की निगरानी की जाएगी. पटाखों के चलते दिल्‍ली-एनसीआर की बिगड़ती आबोहवा को देखते हुए दूसरे राज्‍यों ने अभी से प्रदूषण पर नियंत्रण करना शुरू कर दिया है. तमिलनाडु सरकार ने भी दिवाली पर पटाखे जलाने का समय निर्धारित कर दिया गया है. तमिलनाडु में सुबह छह से सात बजे तक और शाम को सात से आठ बजे तक की पटाखे जलाने की अनुमति दी गई है. इसी के साथ राज्‍य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को प्रदूषण पर नजर रखने के निर्देश दिए .

No comments:

Post a Comment

Pages