निर्दोष बंगालियों की क्रूर हत्याओं की निंदा करने के खिलाफ आज एक बजे विरोध प्रदर्शन शुरू - Find Any Thing

RECENT

Friday, November 02, 2018

निर्दोष बंगालियों की क्रूर हत्याओं की निंदा करने के खिलाफ आज एक बजे विरोध प्रदर्शन शुरू

असम में एक साथ पांच हत्याओं की घटना पर तृणमूल कांग्रेस को पश्चिम बंगाल में राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी. 


लोकसभा सांसद और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक कोलकाता में मार्च का नेतृत्व करेंगे. असम के तिनसुकिया जिले के खेरबाड़ी गांव में गुरुवार शाम को पांच बांग्ला भाषी युवकों की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई. इस हत्याकांड में उल्‍फा के उग्रवादियों का हाथ बताया जा रहा है, हालांकि उल्फा ने इससे इनकार किया है. ममता बनर्जी ने इस हमले को राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर से जोड़ा है.ममता बनर्जी के भतीजे ने इस मामले पर कहा कि वे भाजपा शासित राज्यों में निर्दोष बंगालियों की क्रूर हत्याओं की निंदा करने के लिए आज दोपहर एक बजे विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे. ममता बनर्जी के विचारों को दोहराते हुए उन्होंने भी सवाल उठाया कि क्या बांग्ला नागरिकों पर हमला 'एनआरसी' का नतीजा था. कोलकाता में विरोध 8बी बस स्टैंड से शुरू होगा और वह हजरा में इकट्ठा होंगे. सांसद डेरेक ओब्रायन ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है.तृणमूल कांग्रेस आज पूरे बंगाल में प्रदर्शन करेगी. टीएमसी ने सिलीगुड़ी और कोलकाता समेत उत्तर एवं दक्षिण बंगाल के विभिन्न हिस्सों में रैलियां करेगी. जबकि सभी असम बंगाली युवा छात्र संगठनों ने 12 घंटे के लिए तिनसुकिया बंद करने की मांग की है.

No comments:

Post a Comment

Pages