पति ने बीवी की काट डाली जीभ, दहेज पर हुई बहस दस दिनों तक रखा कैद - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, November 20, 2018

पति ने बीवी की काट डाली जीभ, दहेज पर हुई बहस दस दिनों तक रखा कैद

उत्तर प्रदेश के कानपुर में दहेज पर बहस होने पर पति ने अपनी बीवी की जीभ ही काट डाली | इसके बाद महिला को ससुराल वालों ने उसे दस दिनों तक कैद रखा. महिला के घरवालों ने पहुंचकर उसे कैद से मुक्त करवाया. पुलिस ने महिला के पति आकाश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जो एक पुलिस कांस्टेबल का बेटा है.
6 नवंबर को आकाश और उसकी बीवी की दहेज को लेकर बहस हो गई थी, जिसके बाद उसने अपनी बीवी की जीभ काट दी. महिला ने बताया कि उसके बाद उसका स्थानीय अस्पताल में ईलाज करवाया गया, लेकिन उसके पति के परिवार ने उसे दस दिनों तक कैद रखा. इसके बाद महिला 15 नवंबर को महिला के पिता पहुंचे और उन्होंने उसे उनकी कैद से मुक्त करवाया.
परिवार ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है, क्योंकि वह पुलिस अधिकारी का बेटा है. शिकायत के बाद एसएसपी ने पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं |

No comments:

Post a Comment

Pages