SBI ग्राहक1 दिसंबर से इंटरनेट बैंकिंग के जरिए पैसों का लेन-देन नहीं कर पाएंगे - Find Any Thing

RECENT

Thursday, November 15, 2018

SBI ग्राहक1 दिसंबर से इंटरनेट बैंकिंग के जरिए पैसों का लेन-देन नहीं कर पाएंगे

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट है तो ये खबर आपके लिए है. बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी में कहा गया है कि 1 दिसंबर के बाद कोई भी ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग के जरिए पैसों का लेन-देन नहीं कर पाएंगे. 


ऑनलाइन बैंकिंग अकाउंट बंद हो जाएगा. बैंक ये कदम RBI की ओर से जारी नियमों के बाद उठा रहा है. एसबीआई ने अपनी आध‍िकारिक वेबसाइट onlinesbi.com पर इसकी जानकारी दी है. इसके मुताबिक अगर आप अभी एसबीआई इंटरनेट बैंक‍िंग का इस्तेमाल करते हैं. लेक‍िन आप ने अभी तक अपना मोबाइल नंबर बैंक के साथ रजिस्टर नहीं किया है, तो 1 दिसंबर तक करवा लें.
ऐसे करें अपडेट-एसबीआई ने कहा है कि आपको मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए ब्रांच में जाना होगा. यहां अपना मोबाइल नंबर जल्द से जल्द रजिस्टर करवा लें. ताकि आपको किसी भी सुविधा से वंच‍ित न रहना पड़े.
अपने बैंक खाते को मोबाइल नंबर अपडेट करना इसलिए भी जरूरी है ताकि आपको हर लेन-देन की जानकारी मिलती रह सके. इससे किसी भी संभावित धोखाधड़ी से बचने में भी मदद मिलती है. मोबाइल नंबर अपडेट करना न सिर्फ जरूरी है, बल्क‍ि यह आपके लिए फायदेमंद भी है.

No comments:

Post a Comment

Pages