40% लोगों व्हाट्सप्प चलना छोड़ देगें Status Ads फीचर के आने के बाद - Find Any Thing

RECENT

Saturday, December 01, 2018

40% लोगों व्हाट्सप्प चलना छोड़ देगें Status Ads फीचर के आने के बाद

वॉट्सऐप ने अपनी ऐप में कई नए अपडेट पेश किए हैं, जिसमें यूज़र्स को बेहतरीन फीचर्स एक्सपीरिएंस करने का मौका मिला है. 

WhatsApp के इस साल के सबसे पॉपुलर Sticker फीचर को खूब पसंद किया. मगर आने वाला नया अपडेट यूज़र्स को नाखुश करने के साथ-साथ परेशान भी कर सकता है. दरअसल WhatsApp पर हमारे स्टेटस जल्द कंपनी की कमाई का ज़रिया बनने वाले हैं.
वॉट्सऐप अपने यूज़र्स के स्टेटस में विज्ञापन दिखाएगा. WaBetaInfo ने इस अपडेट को लेकर ट्वीट कर सवाल किया कि ‘वॉट्सऐप Status के बीच में जल्द विज्ञापन दिखाई देंगे. तो क्या Status Ads फीचर आने के बाद भी आप WhatsApp इस्तेमाल करेंगे.
दुनियाभर में करीब डेढ़ अरब यूज़र्स वाली इस ऐप पर फिलहाल कोई विज्ञापन नहीं होता है. इसके अलावा भी कई और रिपोर्ट्स में जानकारी दी गई है कि अब जल्द समय आने वाला है जब Whats App विज्ञापन से पैसे कमाएगा.
विज्ञापन वीडियो के रूप में होगा और यह ठीक वैसा ही काम करेगा जैसा इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में होता है. फेसबुक ने इसी साल जून में इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में विज्ञापन की शुरुआत की थी. Whats App के स्टेटस फीचर में उपयोक्ता को मैसेज, फोटो, छोटे वीडियो शेयर करने की सुविधा मिलती है, जो 24 घंटे के बाद खुद हट जाता है.

No comments:

Post a Comment

Pages