दिल्ली में आज टूट सकते है ठंड के सारे रिकॉर्ड - Find Any Thing

RECENT

Thursday, December 27, 2018

दिल्ली में आज टूट सकते है ठंड के सारे रिकॉर्ड

दिल्ली में आज टूट सकते है ठंड के सारे रिकॉर्ड.

दिल्ली में लगातार चार दिनों तक प्रदूषण का स्तर गंभीर रहने के बाद बुधवार को हवा की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ, मगर यह अब भी बहुत खराब की श्रेणी में बना हुआ है. मौसम विज्ञानी बताते हैं कि अगले तीन दिनों तक रही स्थिति बनी रहेगी. मौसम अधिक ठंडा रहने वाला है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "गुरुवार की सुबह घना कोहरा छाया रहेगा और दृश्यता 100 मीटर तक रहेगी. हालांकि बाद में कोहरा छट जाएगा और दिनभर आसमान साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम चार डिग्री सेल्सियस रह सकता है.जिसके कारन ठण्ड अधिक हो सकती है. दिल्ली में कुछ जगहों पर शीत लहर की स्थिति भी बनी रह सकती है. प्रदूषण के मामले में दिल्ली में बुधवार को शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 384 था जबकि मंगलवार को 409 रहा. दिल्ली में बुधवार की सुबह लोगों ने हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का अहसास किया. न्यूनतम तापमान गिर कर 3.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो चार साल में सबसे ठंडी रात रही. मौसम विभाग ने कहा,''न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से चार डिग्री नीचे 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी पिछले कुछ दिनों से शीतलहर की चपेट में है. 23 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. 28 दिसंबर के बाद पारा गिरकर 3.0 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है. मौसम विज्ञानियों ने बुधवार को दिनभर साफ आसमान रहने का अनुमान जताया है और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. दिल्ली शीतलहर की चपेट में आता जा रहा है. जिससे अधिक ठण्ड हो रही है.और आज सबसे अधिक ठण्ड पड़ने के अनुमान है.

No comments:

Post a Comment

Pages