टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्‍वर पुजारा ने हासिल किया यह रिकॉर्ड - Find Any Thing

RECENT

Thursday, December 27, 2018

टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्‍वर पुजारा ने हासिल किया यह रिकॉर्ड

टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्‍वर पुजारा ने हासिल किया यह रिकॉर्ड.
टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्‍वर पुजारा ने बेहतरीन पारी खेल नाथन लियोन की गेंद पर चौका जमाते हुए पुजारा तिहरी रन संख्‍या तक पहुंचे. मौजूदा टेस्‍ट सीरीज में उनका यह दूसरा और कुल मिलाकर 17वां शतक रहा. अपनी 106 रन की पारी के दौरान पुजारा ने 319 गेंदों का सामना किया और 10 चौके लगाए. उन्‍हें लंच के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने बोल्‍ड किया. यह ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर किसी भारतीय बल्‍लेबाज का तीसरा सबसे धीमा शतक रहा. पुजारा 280 गेंदों में शतक तक पहुंचे.और कई उपलब्धियां हासिल की है.
ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ शतक बनाते हुए उनसे अधिक गेंदें सुनील गावस्‍कर और रवि शास्‍त्री ने ही खेली है. सुनील गावस्‍कर ने वर्ष 1985 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्‍ट में 286 गेंदों पर शतक बनाया था पुजारा इस समय सीरीज में दोनों टीमों की ओर से सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं. वे अब तक इस सीरीज में 328 रन बना चुके हैं.पुजारा से पहले सचिन तेंदुलकर (116 रन, वर्ष 1999), वीरेंद्र सहवाग (195 रन, वर्ष 2003), विराट कोहली (169 रन, वर्ष 2014) और अजिंक्‍य रहाणे (147 रन, वर्ष 2014) यह उपललब्धि हासिल कर चुके हैं. अपनी इस पारी के दौरान पुजारा ने विदेशी मैदानों पर 2000 रन के आंकड़े को भी पार किया. वे टेस्‍ट क्रिकेट में अब तक पांच हजार से अधिक रन बना चुके हैं. भारतीय टीम ने टेस्‍ट के दूसरे दिन आज दो विकेट पर 215 रन से आगे खेलना शुरू किया था. पुजारा कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके है.

No comments:

Post a Comment

Pages