आरबीआई ने की घोषणा जल्द ही जारी होंगे 20 रुपये के नए नोट - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, December 26, 2018

आरबीआई ने की घोषणा जल्द ही जारी होंगे 20 रुपये के नए नोट

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने जल्द ही 20 रुपये का नया नोट जारी करने की घोषणा की. यह जानकारी केंद्रीय बैंक के एक दस्तावेज के अनुसार सामने आई है. पुरानी सीरीज में जारी नोट पहले की तरह ही चलते रहेंगे|

आरबीआई पहले ही 10, 50, 100 और 500 रुपये मूल्य के नये नोट जारी कर चुका है. इसके अलावा 200 और 2,000 रुपये के नोट भी जारी किये गये हैं. 20 रुपए का यह नया नोट नोटबंदी के बाद जारी होने वाला 7वां नोट होगा|

केंद्रीय बैंक के आंकड़ों के मुताबिक
केंद्रीय बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 31 मार्च 2016 तक 20 रुपये मूल्य के 4.92 अरब नोट चलन में थे. मार्च 2018 में नोटों की संख्या बढ़कर करीब 10 अरब हो गयी है. मार्च 2018 के अंत में, चलन में रहे कुल नोटों की संख्या में 20 रुपये के नोटों की हिस्सेदारी 9.8 प्रतिशत है|

100 रुपया का सिक्का भी हुआ लॉन्च
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में उनके जन्मदिन पर 100 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया. इस सिक्के पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर है. सिक्का जारी करने के बाद पीएम मोदी ने कहा की अगर हम उनके आदर्शों पर चलते हैं तो हम भी अटल बन सकते हैं|

ऐसा होगा बीस रुपये का नया नोट
बीस रुपये का यह नया नोट महात्मा गांधी (नयी) सीरीज में जारी होगा. यह पहले जारी किये गये नोटों से आकार और डिजाइन में अलग होगा|

इन नए नोट के नंबर पैनल में अंग्रेजी का अक्षर ‘एस’ होगा. नोट पर रिजर्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर होंगे|

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 20 रुपये के नए नोट पर भी ऐतिहासिक इमारत का फोटो लगा होगा. 20 रुपए के नए नोट पर यूनेस्को की ओर से विश्व घरोहर के रूप में प्रचलित महाराष्ट्र की अजंता की गुफाओं का फोटो होगा|

नया नोट पुराने नोट के मुकाबले करीब 20 फीसदी छोटा होगा. 20 रुपए का नया नोट आधुनिक सुरक्षा फीचर्स के साथ तैयार किया गया है. 20 रुपए के नए नोट में पुराने के मुकाबले मुख्य बदलाव रंग और स्मारक का ही है|

पृष्ठभूमि
मोदी सरकार ने 8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 रुपए के नोट बंद कर दिए थे. तब से लेकर अब तक आरबीआई महात्मा गांधी सीरीज के कई नए नोट जारी कर चुकी है. ये सभी नोट आकार और रंग में पुराने नोटों से बिल्कुल अलग हैं. इसके अलावा सरकार ने कई पुराने सिक्कों को भी बदल दिया है और नए सिक्कों को बाजार में लॉन्च किया है|

No comments:

Post a Comment

Pages