दीपिका रणवीर को फिर करनी होगी शादी, रणवीर-दीपिका की शादी भारत में मान्य नही - Find Any Thing

RECENT

Saturday, December 01, 2018

दीपिका रणवीर को फिर करनी होगी शादी, रणवीर-दीपिका की शादी भारत में मान्य नही

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण शादी के बंधन में बंधने के बाद अपने रिसेप्शन में व्यस्त चल रहे हैं. रणवीर-दीपिका को एक बार फिर शादी करनी पड़ सकती है. 

इटली में हुई रणवीर-दीपिका की शादी भारत ने मान्य नही है.हरियाणा हाईकोर्ट के वकील हेंमत कुमार ने एक आरटीआई दाखिल की थी. जिसके जवाब में यह मालूम चला है कि अभी तक रणवीर-दीपिका की शादी रजिस्टर नहीं हो पाई है. किसी भी देश में शादी के करने के बाद उस देश के दूतावास को शादी की जानकारी लिखित में देनी होती है.दीपिका-रणवीर ने ऐसा कुछ नहीं किया.
विदेशी विवाह अधिनियम, 1969 के अनुसार जिस देश में शादी की जा रही है वहां के दूतावास को इसके बारे में लिखित में जानकारी देनी होती है. जिस वजह से इस जोड़ी को एक बार फिर शादी करनी पड़ सकती है. दाखिल की गई आरटीआई के मुताबिक शादी का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए एक बार फिर से शादी करनी पड़ेगी. जिस वजह से देखना होगा रणवीर और दीपिका कब इस शादी को रजिस्टर करवाते हैं.

No comments:

Post a Comment

Pages