पोस्ट ऑफिस में सिर्फ 1500 रुपए में खुलवाएं यह खाता,और पाए ज्यादा ब्याज - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, December 04, 2018

पोस्ट ऑफिस में सिर्फ 1500 रुपए में खुलवाएं यह खाता,और पाए ज्यादा ब्याज

भारतीय डाकघर यानी इंडियन पोस्ट ऑफिस में कई तरह के सेविंग अकाउंट खोलने की सुविधा मिलती है. पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम अकाउंट न सिर्फ मंथली इनकम की गारंटी देता है.

बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा ब्याज भी मिलता है. खास बात है कि इस अकाउंट को आप मिनिमम 1500 रुपए से भी खुलवा सकते हैं.
कौन खोल सकता है अकाउंट
पोस्ट ऑफिस की मंथली इन्वेस्टमेंट स्कीम कोई भी खोल सकता है चाहे वह एडल्ट हो या माइनर. आप अपने बच्चे के नाम से भी अकाउंट खोल सकते हैं. अगर बच्चा 10 साल से कम उम्र का है, तो उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक उसके नाम पर अकाउंट खुलवा सकते हैं. बच्चे की उम्र 10 साल होने पर वह खुद भी अकाउंट चलाने का अधिकार पा सकता है.कैसे खुलेगा अकाउंट
आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसके लिए आपको आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक की फोटो कॉपी जमा करनी होगी. इसके अलावा एड्रेस प्रूफ जमा करना होगा, जिसमें आपका पहचान पत्र भी काम आ सकता है. इसके अलावा आपको 2 पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ जमा करने होंगे.
9 लाख रुपये तक कर सकते हैं जमा
अगर आपका अकाउंट सिंगल है तो आप इस अकाउंट में अधिकतम 4.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं. कम से कम 1500 रुपए की राशि जमा की जा सकती है. वहीं अगर आपका अकाउंट ज्वॉइंट है तो इसमें अधिकतम 9 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं. एक शख्‍स पोस्ट ऑफिस द्वारा तय लिमिट के अनुसार अकाउंट खोल सकता है. मेच्योरिटी पीरियड 5 साल है. 5 साल बाद अपनी पूंजी को फिर योजना में निवेश कर सकते हैं.5,441 रुपये मंथली इनकम की गारंटी- मंथली इन्वेस्टमेंट स्कीम के तहत 7.3 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है. इस सालाना ब्याज को 12 महीनों में बांट दिया जाता है जो आपको मंथली बेसिस पर मिलता रहता है. अगर आपने 9 लाख रुपए जमा किए हैं तो आपका सालाना ब्याज करीब 65,300 रुपये होगा. इस लिहाज से आपको हर महीने करीब 5,441 रुपये की आय होगी.अगर आप मंथली पैसा न निकालें
अगर आप मंथली पैसा न निकालें तो वह आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में रहेगी और मूलधन के साथ इस धन को भी जोड़कर आपको आगे ब्याज मिलेगा.

No comments:

Post a Comment

Pages