Meghalaya में कोयला खदान में फंसे श्रामिकों को निकालने के लिए कोशिश जारी - Find Any Thing

RECENT

Saturday, December 29, 2018

Meghalaya में कोयला खदान में फंसे श्रामिकों को निकालने के लिए कोशिश जारी

Meghalaya में कोयला खदान में फंसे श्रामिकों को निकालने के लिए कोशिश जारी.
(Trying to remove laborers trapped in coal mine in Meghalaya)
कोयले की खादान में पिछले 18 दिनों से बाढ़ की वजह से फंसे 15 श्रामिकों को निकाले जाने के लिए अभियान जारी है. इस अभियान में एनडीआरएफ की टीम को खनिकों के 3 हेलमेट मिले हैं. उन्होंने बरामद हुए हेलमेट की तस्वीरें भी जारी की हैं. हेलमेट मिलने से लग रहा है, कि खदान में फंसे मजदूरों की मौत हो चुकी है. क्योंकि एनडीआरएफ के गोताखोर जब खदान में उतरे थे उन्होंने ''दुर्गंध'' महसूस की थी.विशाखापत्तनम से हवाई मार्ग से नौसेना के गोताखोरों के एक दल को भेजा गया है. नौसेना के गोताखोर शनिवार सुबह बचाव अभियान से जुड़ जाएंगे. सूत्रों ने बताया कि बचाव अभियान के लिए तीन नौसैन्य कर्मी घटनास्थल पर पहले ही पहुंच चुके हैं और गोताखोरों का एक दल शनिवार सुबह एनडीआरएफ की टीम के साथ जुड़ गया. अब इन पंप को लेकर उस जगब पर ले जाया जा रहा है. कोशिश की जा रही है इससे पहले पंप निर्माता कंपनी किर्लोस्कर बदर्स लिमिटेड और कोल इंडिया ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से मेघालय हादसे में मदद के लिये 18 हाई पावर पंप रवाना किये थे.फसें हुए मजदूरों को जल्द से जल्द निकला जाएगा.

No comments:

Post a Comment

Pages