एयर एशिया ने लॉन्च किया फेस्टिव सेल ऑफर, सिर्फ 999 रुपये में करें हवाई सफर
(Air Asia launches Festive Sale Offer, make 999 only for Air Travel)सर्दियों में कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक खास ऑफर है. यह ऑफर एयरलाइन कंपनी एयर एशिया की ओर से आप सिर्फ 999 रुपये में हवाई जहाज का टिकट करा सकेंगे.
एयर एशिया ने फेस्टिव सेल के नाम से एक ऑफर लॉन्च किया है. इस ऑफर के तहत के कंपनी सिर्फ 999 रुपये में हवाई यात्रा का आनंद उठाने का मौका दे रही है. 7 जनवरी से शुरू हुए इस ऑफर के तहत 20 जनवरी 2019 तक टिकट बुकिंग कराई जा सकती है और यात्रा 21 जनवरी से जुलाई 2019 के बीच की जा सकती है.
एयरएशिया की ऑफिशियल वेबसाइट और एयर एशिया मोबाइल ऐप से बुक हुई सभी टिकट पर लागू होगा. सिर्फ 999 रुपये में हवाई यात्रा का मजा ले सकते है.इस सेल के तहत भारत में एयर एशिया की सर्विस की मौजूदगी वाली 19 जगह के लिए टिकट बुक कराई जा सकती हैं. इनमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद, श्रीनगर, कोच्चि, गोवा, जयपुर, गुवाहाटी, इंफाल, चंडीगढ़, पुणे, विशाखापटनम, बागडोगरा, रांची, भुवनेश्चर, इंदौर और चेन्नई हैं.

No comments:
Post a Comment