राज्यसभा में पेश हुआ आरक्षण बिल, 3 सदस्यों ने किया बिल का विरोध - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, January 09, 2019

राज्यसभा में पेश हुआ आरक्षण बिल, 3 सदस्यों ने किया बिल का विरोध

राज्यसभा में पेश हुआ आरक्षण बिल, 3 सदस्यों ने किया बिल का विरोध.

(Reservation Bill introduced in Rajya Sabha, 3 members opposed to bill)
संसद के शीतकालीन सत्र का आज 18वां दिन है और आज सिर्फ राज्यसभा की ही बैठक होगी. उच्च सदन में आज सामान्य वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण देने से जुड़ा 124वां संविधान संशोधन बिल पेश किया जाएगा. बीते दिन लंबी चर्चा के बाद हुई वोटिंग से इस बिल को लोकसभा में पारित कर दिया गया था. 
बिल के समर्थन में 323 वोट पड़े जबकि 3 सदस्यों ने बिल का विरोध किया. 
बिल पारित होने के बाद लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है.

No comments:

Post a Comment

Pages