22 जनवरी की जबरजस्त लुक के साथ नई 2019 निसान किक्स होगी लॉन्च, क्रेटा से होगा मुकाबला - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, January 09, 2019

22 जनवरी की जबरजस्त लुक के साथ नई 2019 निसान किक्स होगी लॉन्च, क्रेटा से होगा मुकाबला

22 जनवरी की जबरजस्त लुक के साथ नई 2019 निसान किक्स होगी लॉन्च, क्रेटा से होगा मुकाबला.

(New 2019 Nissan kicks launch with a buzzing look on January 22)
जापान की कार कंपनी निसान जल्द ही भारतीय ग्राहकों के लिए निसान किक्स लॉन्च करने वाली है. भारत में लॉन्च की जाने वाली निसान किक्स वैश्विक स्तर पर बेचे जा रहे मॉडल से पूरी तरह अलग है और देश में इसे 22 जनवरी 2019 को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट SUV को वैश्विक बाज़ार में वी प्लैटफॉर्म के साथ पेश किया है, वहीं भारतीय स्पेसिफिकेशन वाली कार को बी0 प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है जो रेनॉ डस्टर और कैप्टर में लगाया गया है. निसान इंडिया ने देशभर की सभी डीलरशिप पर 2019 किक्स की बुकिंग पहले से शुरू कर दी है.भारत में लॉन्च की जाने वाली निसान किक्स वैश्विक मॉडल से अलग होगी और इसमें B0 प्लैटफॉर्म दिया जाएगा जो टेरेनो में दिया गया है. भारतीय स्पेसिफिकेशन वाली निसान किक्स का मुकाबला मुख्यतः देश में बिक रही ह्यूंदैई क्रेट और रेनॉ कैप्टर जैसी कारों से होने वाला है. निसान इंडिया ने बिल्कुल नई SUV के अगले हिस्से में कंपनी की सिग्नेचर वी-मोशन ग्रिल लगाई है और SUV में लगे बड़े आकार के स्वैप्टबैक हैडलैंप्स के साथ पैने बूमरैंग आकार के LED डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं.कार का बेहतर आकार का बंपर LED फॉगलैंप्स से लैस है. निसान किक्स SUV का मुकाबला ह्यूंदैई क्रेटा और रेनॉ डस्टर जैसी सैगमेंट की बाकी SUV के साथ होगा. किक्स में निसान ने ट्विन-5-स्पोक अलॉय व्हील्स देने के साथ कंट्रास्ट के साथ झुकती हुई रूफ दी है. कार का पिछला हिस्सा एलईडी टेललैंप्स के साथ आता है और अच्छे डिज़ाइन का टेलगेट और दमदार बंपर इसे और ज़्यादा आकर्षक बनाते हैं.इंजन की बात करें तो भारतीय बाज़ार में बिल्कुल नई निसान किक्स SUV को डीजल और पेट्रोल दोनों वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा. कार में 1.5-लीटर ऑयल बर्नर इंजन लगा है जो दो तरह की पावर 84 bhp और 108 bhp के लिए ट्यून किया गया है. निसान टेरेनो के इंजन को कंपनी ने 5-स्पीड मैन्युअल, 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है. देशभर में है इसे 22 जनवरी 2019 को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है.

No comments:

Post a Comment

Pages