कल भारत में लॉन्च होगा Huawei का ये जबरदस्त फ़ोन, जाने कितनी है कीमत - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, January 09, 2019

कल भारत में लॉन्च होगा Huawei का ये जबरदस्त फ़ोन, जाने कितनी है कीमत

कल भारत में लॉन्च होगा Huawei का ये जबरदस्त फ़ोन, जाने कितनी है कीमत.

(Huawei's tremendous phone will be launched in India tomorrow, know how much is the price)
कल से Huawei का नया स्मार्टफोन Huawei Y9 को लॉन्च किया जाएगा. इस फोन को दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा और इसे एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon.in पर बेचा जाएगा.
इसके अलावा Amazon.in पर Huawei Y9 (2019) के लिए अलग वेबपेज लाइव किया गया है. ऑनलाइन लिस्टिंग से साफ है कि इस हैंडसेट के साथ ग्राहकों को 2,990 रुपये का बोट रॉकर्ज़ स्पोर्ट्स ब्लूटूथ हेडफोन मुफ्त दिया जाएगा. Huawei Y9 की कीमत के बारे में कोई जानकारी नही मिली है.
Huawei Y9 का स्पेसिफिकेशन:-
Huawei Y9 में 6.5 इंच का फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन 3D कर्व्ड डिजाइन से लैस है. 
फोन में किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो AI पावर 7.0 के साथ आता है. कैमरे की बात करें तो प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा फ्रंट में भी डुअल कैमरा दिया गया है जिसमें एक सेंसर 16 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है.
फोन को 3GB और 4GB RAM वैरिएंट के साथ लॉन्च किया जाएगा और इसका इनबिल्ट स्टोरेज 64GB है जिसे microSD कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
Huawei Y9 में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा जो 4.0 आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी से लैस है स्मार्टफोन को 0.3 सेकेंड में अनलॉक किया जा सकता. 
अपग्रेड हुए फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी में फिंगरप्रिंट नेविगेशन भी है.

No comments:

Post a Comment

Pages