जानिए दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी कौन सी है.
(Know Which is the world's largest e-commerce company)शुरुआत में अमेजन के शेयर्स पिछले तिमाही में तेजी से गिर रहे थे. एक समय पर अमेजन के शेयर्स में 25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी लेकिन कुछ ही दिन में कंपनी के शेयर्स बढ़ने लगे थे. सितंबर में ही अमेजन ने 1 खरब डॉलर के पूंजीकरण को पार कर लिया था. नए साल के पहले सप्ताह में ही माइक्रोसॉफ्ट 785 अरब डॉलर के साथ दुनिया की सबसे अधिक वैल्युएबल कंपनी बन गई थी जो अब 797 अरब डॉलर को पार कर गई है.
अमेजन दुनिया की नंबर वन कंपनी बन गई है. अमेजन ने बिल गेट्स की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट को पीछे छोड़ते हुए पहले नंबर पर अपनी जगह पक्की की हैमाइक्रोसॉफ्ट को पछाड़ अमेजन दुनिया की नुम्बर वन कंपनी बन गयी है.
माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन में आगे निकलने की इस कदर होड़ लगी है कि उन्होंने एप्पल इंक को भी पीछे छोड़ दिया है. एप्पल इंक लगातार कई सालों तक पहले पायदान पर जमी हुई थी. अभी की बात करें तो एप्पल का कुल बाजार पूंजीकरण 702 अरब डॉलर का है. जानकारों के मुताबिक एप्पल को सबसे बड़ा झटका चीनी बाजार से लगा है.

No comments:
Post a Comment