Nitish kumar का बड़ा फैसला अब पटना में भी चलेंगी सीएनजी से गाड़ियां - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, January 09, 2019

Nitish kumar का बड़ा फैसला अब पटना में भी चलेंगी सीएनजी से गाड़ियां

Nitish kumar का बड़ा फैसला अब पटना में भी चलेंगी सीएनजी से गाड़ियां.

(Nitish kumar's big decision will now go to Patna as cars to CNG)
पटना में भी सीएनजी से गाड़ियां चलेंगी. बिहार कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 12 एजेंडे पर मुहर लगी.कैबिनेट के फैसले के तहत सीएनजी के लिए पटना से सटे फुलवारीशरीफ में प्लांट लगाया जाएगा. इसके लिए जमीन भी आवंटित कर दी गई है. सरकार ने गेल को यह जमीन 46.49 करोड़ रुपये की लागत पर दी है. कैबिनेट के प्रधान सचिव ने बताया कि मंत्रिमंडल ने गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रस्ताव के बाद फुलवारीशरीफ में सीएनजी स्टेशन की स्थापना के लिए गेल को डेढ़ एकड़ जमीन देने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दी है. गेल को यह जमीन 46.49 करोड़ रुपये की लागत पर दी गई है.मंत्रिमंडल ने एक अन्य फैसले में गुरु गोविंद सिंह के 352वें प्रकाश पर्व के आयोजन के लिए टेंट सिटी निर्माण के लिए 8 करोड़ 20 लाख रुपए की मंजूरी दी. कैबिनेट की बैठक में बिहार स्टेट डेटा सेंटर दो के लिए 351 करोड़ मंजूरी, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयत्र योजन के लिए 423 करोड़ मंजूरी, कुचाई कोट में अभियंत्रण कॉलेज के लिए मिली सिपाया कृषि फॉर्म की 7.5 एकड़ जमीन, जहानाबाद के हुलासगंज में अभियंत्रण कॉलेज के लिए गैर मजरुआ 7.5 एकड़ जमीन और कृषि रोड मैप की योजना के तहत न्यूनतम समर्थंन मूल्य के लिए मिला 726 करोड़ रुपए संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई.

No comments:

Post a Comment

Pages