महाराष्ट्र के सोलापुर पहुंच pm modi करेंगे कई बड़ी परियोजनाओं का उद्धाटन
(Opposing several major projects will be done in Solapur, Maharashtra.)मोदी जी आज महाराष्ट्र के सोलापुर पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी यहां सोलापुर उस्मानाबाद हाईवे के साथ ही 120 करोड़ की ड्रेनेज लाइन का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान पीएम 1811.33 करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री आवासीय परियोजना के तहत 30 हजार घरों के लिए भूमि पूजन के बाद एक रैली को भी संबोधित करेंगे. अगस्त 2014 के बाद यह दूसरी बार है कि पीएम मोदी सोलापुर के दौरे पर हैं. उस समय उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 9 के महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा संभाग के चार लेन के सड़क मार्ग की आधारशिला रखी थी. साथ ही 765 केवी सोलापुर-रायचूर बिजली पारेषण लाइन की भी शुरुआत की थी.बुधवार को सोलापुर में 3,168 करोड़ रुपये मूल्य की ढांचागत और आवासीय परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाना है. जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग 211 पर सोलापुर, तुलजापुर, उस्मानाबाद खंड में चार लेन के सड़क मार्ग का उद्घाटन शामिल है. 972.50 करोड़ रूपये की यह परियोजना आईआरबी इंफ्रा को दी गयी है. चार लेन के सोलापुर, उस्मानाबाद राजमार्ग से सोलापुर और मराठवाड़ा क्षेत्र के बीच संपर्क में सुधार होगा. पीएम मोदी आज उत्तर प्रदेश के आगरा में भी रैली करेंगे.सोलापुर के बाद पीएम मोदी आज उत्तर प्रदेश के आगरा में भी रैली करेंगे और कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे.

No comments:
Post a Comment