सपा और बसपा, RLD को तीन सीट देने को राजी, RLD ने की पांच सीटों की मांग - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, January 09, 2019

सपा और बसपा, RLD को तीन सीट देने को राजी, RLD ने की पांच सीटों की मांग

सपा और बसपा, RLD को तीन सीट देने को राजी, RLD ने की पांच सीटों की मांग .

(SP and BSP agree to give three seats to RLD, RLD demands five seats)
लोकसभा चुनाव 2019 में नरेंद्र मोदी को मात देने के लिए सपा-बसपा के बीच गठबंधन की कवायद चल रही है.  इस संबंध में अजित सिंह के बेटे और RLD उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने मंगलवार को अखिलेश यादव से मुलाकात भी की थी. यूपी के महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक कोई फॉर्मूला समाने नहीं नहीं है. लेकिन आरएलडी के लिए सपा-बसपा महज दो से तीन सीटें देना चाहती है. हालांकि इस फॉर्मूले पर आरएलडी राजी नहीं है. आरएलडी तीन सीटो के लिए राजी नही हुई है.
चौधरी अजित सिंह की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल ने इस गठबंधन में हिस्सा बनने के लिए पांच सीटों की मांग कर रही है.
जयंत चौधरी ने सपा अध्यक्ष से मुलाकात के दौरान महागठबंधन में शामिल होने के लिए पांच लोकसभा सीटों की मांग रखी है. आरएलडी सूबे की मथुरा, बागपत, मुजफ्फरनगर, अमरोहा और कैराना लोकसभा सीट मांग रही है, जबकि सपा-बसपा आरएलडी के लिए बागपत और मथुरा सीट छोड़ने के लिए तैयार है.
इस दौरान सूबे में सपा-बसपा गठबंधन और सीट के फॉर्मूला तय किया गया है. बसपा 36 और सपा 35, आरएलडी 3 और चार सीटों को रोका गया है 
आरएलडी जिन पांच सीटों पर दावा कर रही है. इन सीटों पर जाट मतदाता अच्छे खासे हैं. कैराना सीट पर हुए उपचुनाव में आरएलडी प्रत्याशी तबस्सुम हसन को सपा और कांग्रेस ने समर्थन देकर चुनाव लड़ाया और जीत हासिल हुई थी. अब इस सीट पर सपा दावा कर रही है. इसी के चलते पेंच फसा हुआ है.
अखिलेश यादव और मायावती के बीच बैठक हुई थी.

No comments:

Post a Comment

Pages