Xiaomi का ये नया smartphone कल लॉन्च होगा,जाने क्या है खास - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, January 09, 2019

Xiaomi का ये नया smartphone कल लॉन्च होगा,जाने क्या है खास

Xiaomi का ये नया smartphone कल लॉन्च होगा,जाने क्या है खास .

(Xiaomi's new smartphone will launch tomorrow, what is special)
10 जनवरी को शाओमी चीन में एक इवेंट आयोजित कर रही है. इस इवेंट में कंपनी नया इंडिपेंडेट सब ब्रांड Redmi लॉन्च करेगी. शाओमी के सीईओ ली जुन ने Redmi 7 स्मार्टफोन का टीजर पोस्ट किया है.नए Redmi लॉन्च में एक दिन बचे हैं. उन्होंने इसका नाम नहीं बताया है. लेकिन हाल ही में लीक्ड तस्वीरों और जानकारियों से ये साफ है कि ये स्मार्टफोन Redmi 7 होगा. लेकिन अभी तक इसका नाम नही पता चला है. इस स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड डुअल कैमरा दिया गया है और इसकी बॉडी 2.5D ग्लास से कवर्ड है. यह स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट में आएगा – ब्लैक, ब्लू और पिंकिश पर्पल. स्पीकर ग्रिल और यूएसबी पोर्ट नीचे की तरफ है. इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. लीक्ड रिपोर्ट के मुताबिक Redmi 7 में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन की डिस्प्ले 6 इंच की हो सकती है और इसमें 4,000mAh की बैटरी होगी. आपको बता दें कि ये स्मार्टफोन लगभग 29369 की कीमत का हो सकता है. शाओमी ने भारतीय मार्कट में अपने बजट स्मार्टफोन सस्ते करने शुरू कर दिए हैं. नए स्मार्टफोन्स बाजार में आने वाले हैं और जल्द ही Redmi सीरीज का स्मार्टफोन जो अभी बीजिंग में लॉन्च होगा इसे इंडिया लाया जा सकता है.

No comments:

Post a Comment

Pages