कोर्ट ने पत्रकार छत्रपति हत्याकांड मामले में गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिया - Find Any Thing

RECENT

Friday, January 11, 2019

कोर्ट ने पत्रकार छत्रपति हत्याकांड मामले में गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिया

कोर्ट ने पत्रकार छत्रपति हत्याकांड मामले में गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिया

(Court convicts Gurmeet Ram Rahim guilty in Chhatrapati murder case)
छत्रपति हत्याकांड में गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिया गया है. 
कोर्ट ने मुख्य आरोपी डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सहित चारों आरोपियों को 17 जनवरी के दिन सजा सुनाएगी.
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर किशन लाल, निर्मल और कुलदीप के साथ मिलकर साजिश रचकर सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या कराने का आरोप साबित हो गया है. बाइक पर आए कुलदीप ने गोली मारकर रामचंद्र प्रजापति की हत्या कर दी थी, उसके साथ निर्मल भी था. राम रहीम की पेशी के मद्देनजर पंजाब-हरियाणा के कई जिलों समेत चंडीगढ़ में अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिससे कोई झगडा न हो.
मुख्य आरोपी डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए. राम रहीम इस समय रोहतक की सुनारिया जेल में साध्वी यौन शोषण मामले में सजा काट रहा है.
राम रहीम की पेशी के मद्देनजर पंजाब-हरियाणा के कई जिलों समेत चंडीगढ़ में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
पंजाब के मालवा क्षेत्र के आठ जिलों की सुरक्षा के लिए 25 कंपनियां तैनात की गई हैं.

No comments:

Post a Comment

Pages