आईसीसी ने की वार्षिक अवार्ड्स की घोषणा, रिषभ पंत को इमर्जिंग प्‍लेयर ऑफ द ईयर 2018 चुना गया - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, January 22, 2019

आईसीसी ने की वार्षिक अवार्ड्स की घोषणा, रिषभ पंत को इमर्जिंग प्‍लेयर ऑफ द ईयर 2018 चुना गया

आईसीसी ने की वार्षिक अवार्ड्स की घोषणा, रिषभ पंत को इमर्जिंग प्‍लेयर ऑफ द ईयर 2018 चुना गया.

(ICC Announces Annual Awards, Rishabh Pant Elected Emerging Player of the Year 2018)
आईसीसी अपने वार्षिक अवार्ड्स की घोषणा कर रही है. क्रिकेट की सर्वोच्‍च संस्‍था आईसीसी ने टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्‍लेबाज़ रिषभ पंत को इमर्जिंग प्‍लेयर ऑफ द ईयर 2018 चुना है. इसके अलावा कप्‍तान विराट कोहली को आईसीसी ने साल 2018 की वनडे और टेस्‍ट टीम का कप्‍तान बनाया है. युवा पंत ने अब तक 9 टेस्‍ट में 49.71 के औसत से 696 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा वह तीन वनडे और दस टी20 भी टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं.पंत के दबदबे की बात करें तो उन्‍होंने अब तक चार 90 प्‍लस के स्‍कोर बनाए हैं, जो कि रिकॉर्ड है. उन्‍होंने अब तक अपने दोनों टेस्‍ट शतक विदेश में लगाए हैं और वह ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय विकेटकीपर हैं. उन्‍होंने ऐसा इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया में किया है. टीम इंडिया को अपनी कप्‍तानी में जबर्दस्‍त सफलता दिला रहे विराट कोहली को वनडे और टेस्‍ट टीम का कप्‍तान बनाया गया है, जो कि बहुत बड़ा सम्‍मान है. टेस्‍ट टीम में कप्‍तान कोहली के अलावा रिषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को जगह मिली है. इसके अलावा वनडे में कप्‍तान कोहली के साथ रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है. 

No comments:

Post a Comment

Pages