कम हुए Samsung Galaxy J6 की कीमत, जानिए क्या है अब कीमत
(Price of reduced Samsung Galaxy J6, know what is the price now)भारत में सैमसंग Galaxy J6 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की गई है. इस स्मार्टफोन को देश में पिछले साल मई में लॉन्च किया गया था.
लॉन्च के वक्त इसकी शुरुआती कीमत 13,990 रुपये थी. अब इस स्मार्टफोन की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है.Galaxy J6 का मुकाबला Asus ZenFone Max M2 और Redmi 6 Pro जैसे स्मार्टफोन्स से है. कीमत में कटौती की जानकारी सबसे पहले एक मुंबई बेस्ड रिटेलर के हवाले से मिली थी. कीमतों में बदलाव के बाद Samsung Galaxy J6 की कीमत 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज के लिए 10,490 रुपये और 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज के लिए 11,990 रुपये हो गई है.Galaxy J6 से पहले सैमसंग की ओर से Samsung Galaxy A7 (2018) और Galaxy A9 (2018) की कीमत भी घटाई गई थी. अब इसकी कीमत 3GB रैम वेरिएंट की कीमत 11,490 रुपये और 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 14490 हो गयी है.Samsung Galaxy J6 को पिछले साल मई में भारत में लॉन्च किया गया था. लॉन्च के वक्त इस स्मार्टफोन के 3GB रैम वेरिएंट की कीमत 13,990 रुपये और 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 16,490 रुपये थी. इसके बाद कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर के महीने में इसकी कीमत घटाकर 11,490 रुपये तक कर दी थी.
No comments:
Post a Comment