टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने Bharat Fiber लॉन्च किया, मिलेगा 35GB इंटरनेट डाटा - Find Any Thing

RECENT

Thursday, January 24, 2019

टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने Bharat Fiber लॉन्च किया, मिलेगा 35GB इंटरनेट डाटा

टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने Bharat Fiber लॉन्च किया, मिलेगा 35GB इंटरनेट डाटा.

(Telecom company BSNL launches Bharat Fiber, gets 35GB internet data)
टेलिकॉम कंपनियां एक दूसरे को टक्कर देने और ग्राहकों को लुभाने के लिए लगातार नए-नए ऑफर पेश कर रही हैं. ऐसे में देश की सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने Bharat Fiber लॉन्च किया है, जिसके तहत अब यूजर्स को प्रतिदिन 35 जीबी डेटा मिलेगा. इस सर्विस को लेने के बाद यूजर्स 256 Kbps और 100 Mbps के स्पीड से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
बीएसएनएल बोर्ड के सीएफए के निदेशक विवेक बंसल ने कहा है कि हमने यह महसूस किया कि अब यूजर्स सुपर-फास्ट इंटरनेट और पहले से कहीं ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और मनोरंजन के साधनों को अपनाना शुरू कर दिया है, जिसे ध्यान में रखते हुए हमने फाइबर टू होम टेक्नोलॉजी को अपग्रेड किया है. हमें भारत फाइबर के लॉन्च की घोषणा करते हुए बेहद खुशी भी हो रही है.
बीएसएनएल ने अपने 99 रुपये के टैरिफ प्लान की वैलिडिटी को घटा दिया है. पहले जहां इस प्लान की वैलिडिटी 26 दिन हुआ करती थी, लेकिन अब कंपनी ने इसकी वैलिडिटी को घटाकर 24 दिन कर दिया है. इसके अलावा सिम रिप्लेसमेंट के लिए अब 10 की बजाए 100 रुपये देने होंगे. यह चार्ज पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों यूजर्स के लिए लागु होगा.

No comments:

Post a Comment

Pages