आलिया भट्ट ने बताया अपनी बेटी का नाम रखेंगी अलीमा, शादी से पहले ही सोच लिया नाम - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, February 12, 2019

आलिया भट्ट ने बताया अपनी बेटी का नाम रखेंगी अलीमा, शादी से पहले ही सोच लिया नाम

आलिया भट्ट ने बताया अपनी बेटी का नाम रखेंगी अलीमा, शादी से पहले ही सोच लिया नाम.

(Alia Bhatt told her daughter to name her daughter Alima)

आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गली ब्वॉय' को लेकर चर्चाओं में हैं. आलिया इन दिनों रणवीर सिंह के साथ मिलकर फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. फिल्म के प्रमोशन के लिए आलिया और रणवीर 'सुपर डांसर चैप्टर 3' के सैट पर पहुंचे थे, जहां आलिया ने बताया कि वह अपनी बेटी का नाम क्या रखेंगी. शो में एक कंटेस्टेंट सक्षम शर्मा है. सक्षम शर्मा नाम की स्पेलिंग याद नहीं कर पाता और अक्सर गलत स्पेलिंग बोल देता है. डांस परफॉर्मेंस के बाद सक्षम से आलिया भट्ट के नाम की स्पेलिंग बोलने के लिए कहा गया. सक्षम ने जो स्पेलिंग बोली उसका मतलब निकला अलीमा. इसके बाद आलिया ने बताया कि उन्हें ये नाम बहुत पसंद आया और वे अपनी बेटी का नाम अलीमा रखेंगी.
फिल्म 'गली ब्वॉय एक गरीब लड़के की कहानी है जो संघर्ष करते हुए अपने रैपर बनने के सपने को पूरा करता है. फिल्म के रैप खुद रणवीर सिंह ने गाए हैं. वहीं आलिया इसमें एक मेडिकल स्टूडेंट का किरदार मिला है.

No comments:

Post a Comment

Pages