कांग्रेस ने फिर साधा पीएम मोदी पर निशना बोले अब फिर आ रही है चुनाव से पहले किसानों की याद - Find Any Thing

RECENT

Monday, February 25, 2019

कांग्रेस ने फिर साधा पीएम मोदी पर निशना बोले अब फिर आ रही है चुनाव से पहले किसानों की याद

कांग्रेस ने फिर साधा पीएम मोदी पर निशना बोले अब फिर आ रही है चुनाव से पहले किसानों की याद.

(Congress again shrugged on PM Modi, is now coming back to remember the farmers before the elections)
पीएम - किसान योजना का नरेंद्र मोदी के शुभारंभ करने के बाद रविवार को कांग्रेस ने उन पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि आम चुनाव से पहले उन्हें अपनी छवि बचाने की जरूरत आन पड़ी है 
राहुल गाँधी बोले उन्होंने अपने शासनकाल के दौरान कुछ नहीं किया. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि सरकार को अब किसानों की याद आ रही है क्योंकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उन्हें इसकी याद दिलाते रहे हैं और विपक्षी पार्टी शासित राज्यों ने किसानों के फायदे के लिए कदम उठाए हैं.
इससे पहले रविवार को नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का यूपी के गोरखपुर से शुभारंभ करते हुए एक करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 2,000 रूपये की पहली किस्त जारी की है. उन्होंने असम में जहरीली शराब पीने से 124 लोगों की मौत होने की घटना और अरूणाचल प्रदेश में हुई हिंसा पर मोदी की चुप्पी पर भी सवाल उठाया. भाजपा पूर्वोत्तर के इन दोनों राज्य में सत्ता में है. खेड़ा ने पीएम पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘वह सुबह से लेकर शाम तक यात्रा करते हैं, तीन - चार बार कपड़े बदलते हैं. लेकिन जिस काम के लिए उन्हें चुना गया, वह उसे नहीं करते ना ही मुख्यमंत्री (भाजपा के) करते हैं. आप इस तरह की त्रासदी पर चुप क्यों हैं? ...हम उनकी चुप्पी और अक्षमता की निंदा करते हैं. कांग्रेस नेता ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में कश्मीरियों को निशाना बनाए जाने के खिलाफ बोलने में नौ दिनों का वक्त लगाने को लेकर भी प्रधानमंत्री की आलोचना की. उन्होंने दावा किया कि इतने दिनों तक शांति की अपील नहीं की. उन्होंने हैरानगी जताई कि क्या प्रधानमंत्री इसलिए चुप थे कि यह उन्हें फबता था. खेड़ा ने अतीत में भीड़ हिंसा की घटनाओं के बाद भी पीएम की कथित चुप्पी का जिक्र किया. उन्होंने कहा, जब आपको सूट करता है तब आप बोलते हैं और जब देश को सूट करता है तब नहीं बोलते हैं.
खेड़ा ने कहा कि यह मतदाताओं को फैसला करना है कि सत्ता में कौन लौटेगा. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बातें कम और काम ज्यादा करते थे.
कश्मीरियों को निशाना बनाए जाने के खिलाफ मोदी ने शनिवार को राजस्थान में एक जनसभा में कहा था कि यह हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह उनकी हिफाजत करे. यह पूछे जाने पर कि पीएम मन की बात रेडियो कार्यक्रम में चुनाव के बाद सत्ता में लौटने के प्रति आश्वस्त दिख रहे थे.

No comments:

Post a Comment

Pages