लगातार पांचवे दिन हुआ पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 14 और 16 का इजाफा - Find Any Thing

RECENT

Monday, February 25, 2019

लगातार पांचवे दिन हुआ पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 14 और 16 का इजाफा

लगातार पांचवे दिन हुआ पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 14 और 16 का इजाफा.

(Diesel prices rise 14 and 16 on the fifth consecutive day)

पेट्रोल-डीज़ल के दाम लगातार बढ़ रहे है. आज पेट्रोल की कीमतों में 14-16 पैसे की बढ़त देखने को मिली तो वहीं डीजल का दाम भी 16-17 पैसे बढ़ा है.

कीमत बढ़ने के पीछे का कारण:- अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें फिर से बढ़ने लगी है. पिछले एक महीने में कच्चे तेल के दाम करीब 8 फीसदी तक बढ़ गए है. ब्रेंट क्रूड की कीमतें तीन महीने की ऊंचाई 64 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई है. वहीं, दुनिया की बड़ी रिसर्च फर्म गोल्डमैन सैक्स ने अपनी हालिया रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि साल 2019 की शुरुआत से ही ओपेक देशों ने उत्पादन घटा दिया है. इससे सप्लाई कम हो गई है और डिमांड बनी हुई है. मौजूदा स्तर से दाम 3 रुपये तक बढ़ सकते है.
दिल्ली:- 
पेट्रोल: 71.57 रुपये प्रति लीटर
डीजल: 66.80 रुपये प्रति लीटर
मुंबई:- 
पेट्रोल: 77.20 रुपये प्रति लीटर
डीजल: 69.97 रुपये प्रति लीटर
सऊदी अरब के ऑयल मिनिस्टर ने फाइनेंशियल टाइम्स को दिए एक इंटरव्यु में कहा था कि सऊदी की अरमको मार्च तक कच्चे तेल का उत्पादन करीब 98 लाख प्रति बैरल तक घटा सकती है. इसीलिए जनवरी से कंपनी ने 5 लाख बैरल प्रति दिन का उत्पादन घटा दिया है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि कच्चे तेल का एक्सपोर्ट करने वाला कोई और देश भी यह फैसला लेता है तो क्रूड के दाम तेजी से बढ़ना तय है.

No comments:

Post a Comment

Pages