पुलवामा हमले के बाद सिद्धू को शो से बाहर करने पर कपिल शर्मा ने किया सपोर्ट, कही ये बात.
(Kapil Sharma helped Sidhu get out of the show after the Pulwama assault)
सिद्धू ने पुलवामा हमले पर पाकिस्तान की वकालत कर विवाद को न्योता दिया. विवादित बयान के बाद सिद्धू को शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया. लेकिन सिद्धू ने ऐसी खबरों को गलत बताया. सिद्धू ने राजनीतिक व्यस्तता के चलते शो से ब्रेक लेने की बात कही. अब इस मामले में पहली बार कपिल शर्मा का रिएक्शन आया है.
एक मीडिया चैनल से बातचीत में कॉमेडियन ने कहा- ''सिद्धू अपने काम में बिजी हैं इसलिए अर्चना पूरन सिंह ने हमारे साथ शूटिंग की.'' विवाद पर बोलते हुए कपिल ने कहा- ''ये बहुत छोटी चीजें हैं और ये सब किसी प्रोपगेंडा का हिस्सा भी हो सकते हैं.
एक मीडिया चैनल से बातचीत में कॉमेडियन ने कहा- ''सिद्धू अपने काम में बिजी हैं इसलिए अर्चना पूरन सिंह ने हमारे साथ शूटिंग की.'' विवाद पर बोलते हुए कपिल ने कहा- ''ये बहुत छोटी चीजें हैं और ये सब किसी प्रोपगेंडा का हिस्सा भी हो सकते हैं.
मुझे लगता है कि किसी को बैन करना और सिद्धू को शो से हटाना हल नहीं है. हमें स्थायी हल को ओर देखना होगा.
पुलवामा अटैक पर कपिल ने कहा- ''हम सरकार के साथ हैं लेकिन हमें स्थायी हल की जरूरत है. पुलवामा में हुए कायरना हमले में हमारे जवान शहीद हुए हैं, जो नहीं भूलना चाहिए. दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
No comments:
Post a Comment