जानिए क्यों राहुल गांधी की वजह से छोडा था UPA सरकार में पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने अपना पद - Find Any Thing

RECENT

Monday, February 11, 2019

जानिए क्यों राहुल गांधी की वजह से छोडा था UPA सरकार में पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने अपना पद

जानिए क्यों राहुल गांधी की वजह से छोडा था UPA सरकार में पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने अपना पद.

(Know why Rahul Gandhi had left for the cause of the UPA government in the former UPA Minister SM Krishna)
एसएम कृष्णा ने कहा कि जब यूपीए की सरकार में राहुल गांधी कुछ भी नहीं थे, तब भी उनका अतिरिक्त संवैधानिक प्रभुत्व ज्यादा था. एसएम कृष्णा ने 2009-2012 तक यूपीए सरकार में विदेश मंत्री थे. उनका कहना है कि राहुल गांधी के फैसले की वजह से उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा था.इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि मंत्रालय के बंटवारों पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कुछ भी नहीं कहते थे. कर्नाटक के मद्दुर में कृष्णा ने कहा, 'मैं 3.5 साल तक विदेश मंत्री था और मनमोहन सिंह ने उसको लेकर कुछ नहीं कहा था. राहुल गांधी उस वक्त कुछ भी नहीं थे और वह महासचिव भी नहीं थे. उन्होंने एक फरमान जारी किया कि 80 साल से ज्यादा उम्र के लोग मंत्री पद पर नहीं रह सकते. मैंने ये सुनते ही इस्तीफा दे दिया था.
कृष्णा का कहना है कि कांग्रेस सरकार में घोटाले गठबंधन सरकार की वजह से हुए. उन्होंने कहा, 'यूपीए के दूसरे कार्यकाल में मैं विदेश मंत्रालय संभाल रहा था. वहां काम करने का माहौल नहीं था. वह गठबंधन की सरकार थी, जिसकी वजह से कोई एक दूसरे को कुछ नहीं कहता था. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, लेकिन उनका अपने मंत्रिमंडल पर कोई नियंत्रण नहीं था. इसलिए उस समय कई घाटाले भी हुए थे.

No comments:

Post a Comment

Pages