प्रियंका की एंट्री होते ही कांग्रेस को दिया 14 सीटों का ऑफर, कांग्रेस से गठबंधन पर पुनर्विचार शुरू - Find Any Thing

RECENT

Monday, February 11, 2019

प्रियंका की एंट्री होते ही कांग्रेस को दिया 14 सीटों का ऑफर, कांग्रेस से गठबंधन पर पुनर्विचार शुरू

प्रियंका की एंट्री होते ही कांग्रेस को दिया 14 सीटों का ऑफर, कांग्रेस से गठबंधन पर पुनर्विचार शुरू.

(Priyanka's entry will give 14 seats to Congress, rethink on coalition alliance with Congress)
प्रियंका गांधी वाड्रा की एंट्री के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक नया मोड़ दिख रहा है. 
सपा और बसपा ने कांग्रेस से गठबंधन पर पुनर्विचार शुरू कर दिया है. और कांग्रेस को 14 सीटों का ऑफर भी दे दिया गया है. 
दूसरी तरफ कांग्रेस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पार्टी को सपा-बसपा से कम से कम 30 सीटें मिलने की उम्मीद है. मायावती और अखिलेश यादव ने 12 जनवरी को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन का ऐलान किया था. दोनों पार्टियों ने यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से 38-38 पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को पूर्वी उत्तर प्रदेश की कमान मिलने के बाद से उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. पिछले दिनों खबर आई थी कि राजनीति में प्रियंका गांधी की एंट्री के बाद सपा और बसपा दोनों ने ही अपनी रणनीति में बदलाव किया है. नवनियुक्त कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार को लखनऊ पहुंच रही हैं. प्रियंका के लखनऊ आगमन को लेकर कांग्रेसियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. 
अमौसी एयरपोर्ट से कांग्रेस मुख्यालय तक प्रियंका गांधी 25 किमी लंबा रोड शो होगा. इस दौरान 28 जगहों पर प्रियंका गांधी का कांग्रेसी स्वागत करेंगे. साथ ही प्रियंका गांधी लालबाग में जनसभा को भी संबोधित करेंगी.
 प्रियंका के साथ पश्चिमी यूपी के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया और अध्यक्ष राहुल गांधी भी रोड शो में मौजूद रहेंगे.

No comments:

Post a Comment

Pages