महेंद्र सिंह धोनी ने तिरंगे झंडे को जमीन पर गिरने से बचाने के लिए दिखाई फुर्ती - Find Any Thing

RECENT

Monday, February 11, 2019

महेंद्र सिंह धोनी ने तिरंगे झंडे को जमीन पर गिरने से बचाने के लिए दिखाई फुर्ती

महेंद्र सिंह धोनी ने तिरंगे झंडे को जमीन पर गिरने से बचाने के लिए दिखाई फुर्ती.

(Mahendra Singh Dhoni's guts to save the Tricolor from falling on the ground)
भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच तीसरे अंतरराष्‍ट्रीय टी20 मुकाबले के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने दिखाया कि वे भारतीय झंडे से कितना प्‍यार करते हैं. उन्‍होंने तिरंगे झंडे को जमीन से छूने से बचाने के लिए वैसी ही फुर्ती दिखाई जैसी वह स्‍टंपिंग के दौरान दिखाते हैं.धोनी का एक प्रशंसक तिरंगा लिए हुए सुरक्षा व्‍यवस्‍था को तोड़ते हुए मैदान में आ गया. वह दौड़कर धोनी के पास आया और उनके पैर छूने लगा.

उसने हाथ में जो तिरंगा पकड़ा हुआ था वह जमीन को छू गया. धोनी ने जैसे ही यह देखा उन्‍होंने तेजी से झंडे को उठाया और उसे अपने हाथ में ले लिया. 
इसके बाद वह फैन दौड़कर मैदान से बाहर चला गया. यह घटना न्‍यूजीलैंड की बल्‍लेबाजी के दौरान हुई.
न्‍यूजीलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 212 रन बनाए. भारत ने कड़ी टक्‍कर दी लेकिन वह चार रन से मैच हार गया और इस तरह से सीरीज भी 2-1 से न्‍यूजीलैंड के नाम हो गई. धोनी बल्‍ले से कुछ खास नहीं कर पाए और चार गेंद में महज दो रन बनाकर आउट हो गए. विकेटों के पीछे उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहा. इस मैच में उन्‍होंने एक स्‍टंप और एक कैच लपका. उनकी स्‍टंपिंग तो देखने लायक थी. धोनी ने महज 0.999 सैकंड में यह स्‍टंपिंग की.

No comments:

Post a Comment

Pages