महिंद्रा की नई सबकॉम्पैक्ट SUV XUV300 हुई भारत में लॉन्च, जाने क्या है कीमत - Find Any Thing

RECENT

Thursday, February 14, 2019

महिंद्रा की नई सबकॉम्पैक्ट SUV XUV300 हुई भारत में लॉन्च, जाने क्या है कीमत

महिंद्रा की नई सबकॉम्पैक्ट SUV XUV300 हुई भारत में लॉन्च, जाने क्या है कीमत.

(Mahindra's new subcompact SUV XUV300 launched in India, what is the price)
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारत में अपनी बिल्कुल नई सबकॉम्पैक्ट SUV महिंद्रा XUV300 लॉन्च की दी है जिसकी दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.90 लाख रुपए रखी गई है. यह कीमत कार के टॉप वेरिएंट के लिए 11.99 लाख रुपए तक जाती है.
महिंद्रा ने कार को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया है, ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन से चलेगी. 
पेट्रोल वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 7.90 लाख रुपए से शुरू होकर 10.25 लाख रुपए तक जाती है, वहीं XUV300 के डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपए है जो टॉपएंड के लिए 10.80 लाख रुपए तक जाती है. XUV300 को कंपनी ने 7 एयरबैग्स, सनरूफ, LED प्रोजैक्टर हैडलैंप्स के साथ LED टेललैंप्स, 17-इंच के अलॉय व्हील्स जैसे कई और फीचर्स से लैस किया है. भारत में इस SUV का मुकाबला मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा और फोर्ड एकोस्पोर्ट जैसे वाहनों से होने वाला है.
XUV300 के साथ 1.5-लीटर का चार-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है जो महिंद्रा मराज़ो के साथ भी दिया गया है और यह इंजन 115 bhp पावर और 300 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. महिंद्रा की नई सबकॉम्पैक्ट SUV - XUV300 के केबिन को लाइट बीजे और ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है जो प्रिमियम क्वालिटी से फिट और फिनिश किया गया है. कार का डैशबोर्ड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है, वहीं कार के दोनों ओर बड़े एयर-कॉन वेन्ट्स और किनारों पर क्रोम बेज़ल दिए गए हैं. 
XUV300 में नया स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है जो ऑडियो तकनीक के लिए कंट्रोल बटन से लैस है.


इसके साथ ही कार में लैदर इंटीरियर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7 एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स जैसे कई और हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं.

No comments:

Post a Comment

Pages