Manohar Parrikar हालत बिगड़ी हुई खून की उल्टी, 48 घंटे डॉक्टरों की देखरेख में पर्रिकर - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, February 26, 2019

Manohar Parrikar हालत बिगड़ी हुई खून की उल्टी, 48 घंटे डॉक्टरों की देखरेख में पर्रिकर

Manohar Parrikar हालत बिगड़ी हुई खून की उल्टी, 48 घंटे डॉक्टरों की देखरेख में पर्रिकर.

(Manohar Parrikar condition vomiting of deteriorating blood, Parrikar under supervision of doctors for 48 hours)
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को खून की उल्टी हुई है. जांच के दौरान कोई संक्रमण नहीं निकला है. 
डॉक्टर ने कहा कि हालत स्थिर है. सीने में इन्फेक्शन नहीं है, हालांकि उन्होंने खून की उल्टियां कीं है.
मीडिया से बात करते हुए राणे ने कहा- मैने कुछ वक्त मुख्यमंत्री के साथ बिताए. वह आज घर जाना चाहते हैं. मगर मैने उनसे एक दिन और अस्पताल में रुकने के लिए कहा. उधर, मनोहर पर्रिकर के अस्पताल में भर्ती होने पर विपक्षी कांग्रेस ने सोमवार को राज्य सरकार से उनकी चिकित्सा स्थिति के बारे में ‘‘अफवाहों और अटकलों'' पर विराम लगाने के लिए नियमित स्वास्थ्य बुलेटिन जारी करने की मांग की है. की कोई भी बेकार की अफवाहे न उडाए. लंबे समय से बीमार चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को शनिवार की रात को गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) में भर्ती कराया गया.
पर्रिकर उच्च गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल एंडोस्कोपी के लिए गोवा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. पर्रिकर की सेहत स्थिर बनी हुई है और उन्हें करीब 48 घंटे डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है.
अस्पताल ले जाने के बाद बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इससे पहले गोवा सरकार के वरिष्ठ मंत्री विजय सरदेसाई ने मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की थी. इसके बाद सरदेसाई ने पर्रिकर को जीवन रक्षक प्रणाली पर रखे जाने की खबरों को खारिज कर दिया. आपको बता दें कि पर्रिकर पिछले करीब एक साल से अस्वस्थ चल रहे हैं. उन्हें पैंक्रियाज संबंधी समस्या है.

No comments:

Post a Comment

Pages