टीम इंडिया न्‍यूजीलैंड की धरती पर मैच जीत पायगी - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, February 06, 2019

टीम इंडिया न्‍यूजीलैंड की धरती पर मैच जीत पायगी

टीम इंडिया न्‍यूजीलैंड की धरती पर मैच जीत पायगी.

(Team India wins match on New Zealand soil)
न्यूजीलैंड के हौसले पस्त करने के बाद टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान टीम से 6 फरवरी से भिड़ेगी. टी20 एक ऐसा फॉर्मेट है जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की दाल कम ही गली है. भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 साल के बाद पहली जीत मिली थी. जब साल 2007 वर्ल्ड टी20 में टीम इंडिया विजेता रही थी तब न्यूजीलैंड ही एकमात्र टीम थी जिनके खिलाफ उन्हें हार झेलनी पड़ी थी.
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को पहली बार टी20 में साल 2017 में 2-1 से हराया था. अभी तक टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ नौ टी20 मैच खेली है और उसमें सिर्फ 2 जीती है. ऐसे में इस सीरीज में टीम इंडिया जीत दर्ज करते हुए अपने आंकड़ों को बेहतर करना चाहेगी.
टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड टीम वनडे के मुकाबले बदली-बदली नजर आएगी. इस सीरीज में चोटिल होने की वजह से उनके ओपनर मार्टिन गप्टिल नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह जेम्स नीशम को टीम में शामिल किया गया है.टीम इंडिया की तो विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा होंगे. इसके अलावा इस सीरीज के साथ लंबे समय के बाद एमएस धोनी टी20 क्रिकेट में वापसी करेंगे. उन्हें वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान आराम दिया गया था. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि रिषभ पंत को टीम में जगह मिलती है कि नहीं. चौथे नंबर पर एमएस धोनी होंगे. पांचवें नंबर पर केदार जाधव छठे नंबर पर दिनेश कार्तिक, सातवें नंबर पर हार्दिक पांड्या खेल सकते हैं.
टीमें:-
भारत:- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, क्रुणाल पांड्या, के खलील अहमद, विजय शंकर, केदार जाधव।
न्यूज़ीलैंड:- कॉलिन मुनरो, टिम सेफ़र्ट (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, डग ब्रेसवेल, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, स्कॉट कुगलेइजन, डार्लिन मिशेल।

No comments:

Post a Comment

Pages