मेघालय सरकार के तय किया कक्षा के अनुसार होगा बस्ते का वजन.
(The weight of the bed according to the order of the Meghalaya Government)मेघालय सरकार ने कक्षाओं के अनुसार स्कूली बस्तों का वजन तय किया है। साथ ही पहली और दूसरी कक्षा के लिए गृह कार्य पर भी प्रतिबंध लगाए हैं। उन्हें कोई घर से कार्य नही दिया जायगा. राज्य शिक्षा विभाग के मुताबिक केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देशों के तहत स्कूल अधिकारियों को आधिकारिक आदेश जारी किए गए हैं|
विभाग ने संस्थान प्रमुखों से ऐसा टाइम-टेबल बनाने को भी कहा है जिससे छात्रों को ज्यादा किताबें और कॉपी स्कूल न लानी पड़ें। उनके बेग का बोझ कम हो सके|अधिसूचना के अनुसार पहली और दूसरी कक्षा के बस्ते का वजन 1.5 किलोग्राम, तीसरी से पांचवी तक की कक्षाओं के छात्रों के बैग तीन किलोग्राम से अधिक भारी नहीं होने चाहिए। विभाग ने कहा कि छठी और सातवीं कक्षा के लिए छात्रों के बैग अधिकतम चार किलोग्राम तक भारी हो सकते हैं। इसी तरह आठवीं और नौवीं के लिए 4.5 किलोग्राम और दसवीं के लिए पांच किलोग्राम की सीमा तय की गई है।
स्कूलों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि छात्रों को टाइम-टेबल के हिसाब से ही किताबें लाने को कहा जाए। शिक्षा विभाग ने स्कूलों को पहली और दूसरी कक्षाओं के छात्रों को सीबीएसई, आईसीएसई या एमबीओएसई के पाठ्यक्रम के अलावा कोई गृह कार्य न देने भी निर्देश दिया है|
No comments:
Post a Comment