इन दो युवकों ने 3 करोड़ 20 लाख बीमा राशि हड़पने के लिए ख़ौफनाक साजिश - Find Any Thing

RECENT

Monday, February 11, 2019

इन दो युवकों ने 3 करोड़ 20 लाख बीमा राशि हड़पने के लिए ख़ौफनाक साजिश

इन दो युवकों ने 3 करोड़ 20 लाख बीमा राशि हड़पने के लिए ख़ौफनाक साजिश.

(These two youngsters have taken a stern conspiracy to grab 3 billion 20 lakhs of insurance)
हरियाणा के पलवल जिले में बीमे की राशि हड़पने के लिए दो युवकों ने पहले तो खुद को मरा दिखाया. अपने ही 2 दोस्तों की जिंदा जलाकर हत्या कर दी. दोनों आरोपी शख़्स मंडकोला गांव के रहने वाले हैं. शुक्रवार की सुबह बरसाना-छाता मार्ग पर आजनौख गांव के नजदीक एक मारुति ईको कार पूरी तरह से जली हुई अवस्था में मिली.
हरियाणा के पलवल जिले में बीमे की राशि हड़पने के लिए दो युवकों ने पहले तो खुद को मरा दिखाया. अपने ही 2 दोस्तों की जिंदा जलाकर हत्या कर दी.
कार में दो नरकंकाल भी मिले. पहली बार देखने पर ऐसा लगा कि शॉर्ट सर्किट के चलते कार में आग लग गई होगी और कार में सवार दो व्यक्ति उसमें जलकर मर गए. दोनों शव इतनी बुरी तरह से जले थे कि उनकी कोई शिनाख्त नहीं हो पा रही थी. कार में दो नहीं चार युवक सवार थे, जो मंडकोला से गोवर्धन के लिए निकले थे, लेकिन मौके पर दो के ही शव मिले. इसके बाद पुलिस ने आगे की जांच शुरू की और कार मालिक के मोबाइल की लोकेशन व कॉल डिटेल मालूम कर उसका पता लगाया तो वह जिंदा मिला.एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि पूरी साजिश लालाराम (35) पुत्र झम्मन लाल ने रची थी. उसने अपने जिगरी दोस्त और रोहताश (34) पुत्र बुद्धि के साथ योजना बनाकर एक माह महीने पहले जनवरी में तीन करोड़ 20 लाख रुपए की बीमा पॉलिसी खरीदी और फिर गुरुवार को मथुरा घूमने का प्रोग्राम बना लिया.

वे दोनों खुद को मरा दिखाकर घरवालों से क्लेम कराकर बीमा राशि हड़पना चाहते थे. इसलिए उन्होंने ये पूरा नाटक रचा था. जिससे वो सब राशि को हड़प सके.
उन्होंने अपनी लाशें बरामद कराने के लिए गांव के दो अन्य दोस्त लेखन (38) पुत्र राम सिंह और कुंवरपाल (40) पुत्र गंगासहाय को साथ ले लिया. उन दोनों ने अपनी योजनानुसार उन दोनों को नशे में धुत कर कार में आग लगा दी और उसके बाद वे फरार हो गए. जब वे दोनों वापस घर नहीं पहुंचे और उनके मोबाइल फोन की लोकेशन मथुरा तक मिली और उसके बाद फोन बंद हो गया तो लालाराम के बड़े भाई चिरंजीलाल ने उनकी गुमशुदगी दर्ज करा दी। लेकिन जब जांच में यह पता चला कि उन्होंने हाल ही में बीमा कराया था तो पुलिस को शक हो गया. दोनों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लेकर पुलिस ने उनकी हर हरकत का पता लगाया है.

No comments:

Post a Comment

Pages