एयरलाइन शुरू करने के लिए 10 साल के बच्चे ने मांगी टिप्स - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, March 12, 2019

एयरलाइन शुरू करने के लिए 10 साल के बच्चे ने मांगी टिप्स

एयरलाइन शुरू करने के लिए 10 साल के बच्चे ने  मांगी टिप्स 

 10 years old child sought tips for starting airline
एलेक्स ने लैटर अपने हाथों से लिखा है|एलेक्स ने क्वान्टास एयरवेज के सीईओ ऐलन जॉयस को लैटर
लिखा था| 10 साल के बच्चे के लेटर पर दिल छू लेने वाला जवाब दिया है| सीईओ के समय निकालकर जवाब देने पर लोग सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ कर रहे हैं| 10 साल के एलेक्स जैक्वॉट अपनी एयरलाइन खोलना चाहते हैं और इसीलिए उन्होंने क्वान्टास एयरवेज के सीईओ ऐलन जॉयस  को लेटर लिखकर सलाह मांगी थी| एलेक्स जैक्वॉट खुद को का को-फाउंडर और सीईओ बताते हैं| एलेक्स ने लेटर अपने हाथों से लिखा है| हैरानी की बात तो ये है कि ऐलन जॉयस ने 10 साल के बच्चे के लेटर का जवाब दिया है, जिसे क्वान्टास एयरवेज ने ट्विटर पर शेयर किया है. क्वान्टास एयरवेजने ट्विटर पर अपने सीईओ के जवाब और एलेक्स जैक्वॉट की फोटो शेयर की है| क्वान्टास एयरवेज ने लिखा कि हमारे प्रतियोगी आमतौर पर हमसे सलाह नहीं लेते हैं| लेकिन जब एक एयरलाइन के प्रमुख ने हमसे संपर्क किया तो हम इसे अनदेखा नहीं कर सकते थे|
10 साल का लड़का हूं कृपया मुझे गंभीरता से ले और मैं एक एयरलाइन शुरू करना चाहता हूं मैने कुछ काम शुरू कर दिया
 है जैसे कि मुझे किस तरह के प्लेन की जरूरत होगी| मुझे फ्लाइट नंबर्स, केटरिंग और अन्य चीजों की जरूरत होगी| मैं एक कंपनी का सीईओ हूं जिसका नाम है| मैने एक एक हेड ऑफ आईटी भी हायर कर लिया है| मैं एयरलाइन शुरू करने के लिए आपसे कुछ टिप्स चाहता हूं. लेटर को को समाप्त करते समय, उन्होंने एलन जॉयस से यह भी पूछा कि क्या वे इस बारे में कोई सलाह दे सकते हैं कि लोग लंबी उड़ानों के दौरान कैसे सो सकते हैं|सीईओ ने जवाब में लिखा मुझे अपनी नई एयरलाइन के बारे में बताने के लिए धन्यवाद| मैंने मार्केट में एक और प्रवेशकर्ता इंट्रेंट की कुछ अफवाहें सुनी थीं आपने मुझे लिखा इसकी मैं सराहना करता हूं सीईओ ने लिखा कि मैं अपने प्रतियोगियों को सलाह नहीं देता लेकिन आपके केस में मैं ऐसा कर रहा हूं. सीईओ ने बच्चे के सवालों का जवाब तो दिया ही साथ ही उसे एक मीटिंग पर भी बुलाया बता दें कि ऐलन जॉयस ने जिस तरह 10 साल के बच्चे के लैटर पर जवाब दिया उसकी सोशल मीडिया पर लोग सराहना कर रहे हैं|


No comments:

Post a Comment

Pages