एक्ट्रेस हिना खान का रंगों से किया बुरा हाल - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, March 20, 2019

एक्ट्रेस हिना खान का रंगों से किया बुरा हाल

एक्ट्रेस हिना खान का रंगों से किया बुरा हाल

Actress Hina Khan Bad Hair Color
होली के त्योहार की धूम पूरे देश में गूंजने लगी है और रंगों का फुहारें हर जगह नजर भी आ रही हैं| टेलीविजन कलाकारों ने सीरियल के सेट पर ही होली की धमाचौकड़ी शुरू कर दी है| बिग बॉस फेम और  कसौटी जिंदगी के  में कोमोलिका का किरदार निभा रहीं हिना खान ने सीरियल के सेट पर जमकर धमाचौकड़ी मचाई और जमकर होली खेली है| हिना खान का ये होली वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और इस वीडियो में हिना खान पूरी तरह से रंग में डूबी हुई नजर आ रही हैं| 
हिना खान का रंग से बुरा हाल है लेकिन फिर भी वे होली खेलने से बाज नहीं आ रही हैं|
फिर सेट पर साथी कलाकारों के साथ होली की मस्ती का तो अलग ही मजा है|हिना खान भरपूर मस्ती के मूड में हैं और सेट पर जमकर धमाचौकड़ी भी मचा रही हैंऔर उनके फैन्स को खूब पसंद आने वाला हैं|



No comments:

Post a Comment

Pages